चौकी निवार पुलिस व्दारा की गई ओव्हर लोड हाईवा पर बड़ी कार्यवाही

चौकी निवार पुलिस व्दारा  की गई ओव्हर लोड हाईवा पर  बड़ी कार्यवाही 

   


कटनी । पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा व्दारा क्षेत्र मे बड रही चोरियो का खुलासा करने एवं चोरी करने वालो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था जिसके पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया, थाना प्रभारी माधवनगर  संजय दुबे  के मार्ग दर्शन में चौकी प्रभारी निवार अंजनी  कुमार मिश्र द्वारा क्षेत्र अन्तर्गत क्षमता से अधिक लेटराईट हाईवा ट्रक मे मिट्टी लोड कर परिवहन करने पर की कार्य़वाही 

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है 

जानकारी  अनुसार 14 दिसंबर 25 गश्त के दौरान गश्त  हाइवा क्रं.MP21ZH5603 को चैक किया  गया जिसमे लेटराईट मिट्टी क्षमता से अधिक भार ओव्हर लोड होने पर वाहन चालक रविशंकर यादव को मौके पर दस्तावेज पेश ना करने पर धारा113/194(1),130/177 एम. व्ही. एक्ट मे जप्त कर मौके से हाईवा क्रं. MP-21ZH-5603 चौकी परिषर मे सुरक्षार्थ लाकर खडा कराया गया एवं हाईवा क्रं. MP-21ZH-5603 के विरुद्ध इस्तगासा कायम किया जाकर माननीय न्यायालय पृथक से पेश किया गया है ।

पुलिस कार्यवाही मे विशेष भूमिका – 

चौकी प्रभारी अंजनी  कुमार मिश्र,सउनि रमाकान्त दुबे, सउनि कमलेश्वर शुक्ला ,प्र.आर  मनीष कुमार, अरविन्द कुशवाहा,आर. वकील यादव की विशेष भूमिका रही।।

संपादक -: अजय उपाध्याय दैनिक समाचार न्यूज 

                     संपर्क -: 9993457992

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने