स्कूल सौंदर्यीकरण के नाम पर कराया जा रहा आधा-अधूरा निमार्ण, अपूर्ण पड़ी बाउंड्रीवॉल को पूर्ण कराने नहीं दिया जा रहा ध्यान

स्कूल सौंदर्यीकरण के नाम पर कराया जा रहा आधा-अधूरा निमार्ण, अपूर्ण पड़ी बाउंड्रीवॉल को पूर्ण कराने नहीं दिया जा रहा ध्यान 


ढीमरखेड़ा। शासन द्वारा हर वर्ष स्कूलों को संवारने के लिए लाखों रुपए खर्च करके बच्चों और शिक्षकों के लिए सुविधा प्रदान किये जाने का कार्य जाता है,पर ज़मीनी स्तर पर इसकी तस्वीर कुछ उलट ही देखने को मिलती है।ताज़ा मामला ढीमरखेड़ा जनपद क्षेत्र की ग्रामपंचायत हरदी के ग्राम ड़ूड़ी स्थित प्राथमिक शाला का देखने को मिल रहा है। इस बारे में शाला प्रभारी अर्चना मेहरा,शिक्षक राजेश दुबे,पंच दुर्गा बाई सहीत बच्चों के अभिभावकों ने बताया है की वर्तमान में शिक्षा विभाग के इंजीनियर की निगरानी में ग्रामपंचायत के द्वारा स्कूल परिसर में फरषीकरण का कार्य कराया गया है,जो की गेट से लेकर बाथरूम और स्कूल की दहलान के अलावा अन्य स्थान पर नहीं कारया गया है।

      प्रवेश द्वार में गेट को सैट करने आजू-बाजू खड़े करवायें गये पिलर लोहे की कमी के चलते अभी से अपनी गुणवत्ता की कहानी बंया करते देखने मिल रहे हैं, इसके साथ ही हैंडपंप का फाउंडेशन एवं  बीते वर्ष बनवाये गये प्रशाधन के ऊपर रखी खाली टंकी कनेक्शन के अभाव में सूखी पड़ी हुई है, जिसकी सुविधा का लाभ उठाने से बच्चे व शिक्षक अभी तक वंचित हैं। इसके साथ ही यहां बीती पंचवर्षीय के समय से अधूरी पड़ी  बाऊडीवाल को पूर्ण कराने को लेकर भी अभी तक किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिये जाने व इसी बाउंड्री वाल के किनारे से खड़े टांसफार्मर से निकले अब्ववसिथत विधुत तारों के कारण स्कूल में अध्यनरत बच्चों के खेलक्रीडा या आने जाने के दौरान किसी भी प्रकार की घटना घटीत होने की शंका बनी रहती है, अतः उक्तो ने संबंधितों से  स्कूल परिसर का पूरा फरषीकरण, गुणवत्तायुकत  सीधे पिलर सहित गेट व वषों से अपूर्ण पड़ी बाउंड्री वाल को पूर्ण कराये जाने की बात कही है।            

        इस संबंध में इंजीनियर ब्रजमोहन दाहीया का कहना है कि स्कूल सौंदर्यीकरण योजना के तहत हमारी देखरेख में ड़ूड़ी स्कूल में ग्रामपंचायत के द्वारा उक्त सभी निर्माण कार्य कराये जा रहे हैं। अतः फरष के लिए मात्र 50 मीटर का बजट होने के चलते जरूरी जगह में  कार्य कराया गया हैं।आगामी समय में इसी से जोड़कर शेष स्थल के फरषीकरण को भी  कराये जाने का प्रयास किया जायेगा।  पंचायत  सचिव गोपाल सिंह का कहना है की पूर्व से अधूरी पड़ी बाउंड्रीवाल का मामला हमारे कार्यकाल का नहीं है,जिसकी जांच अधिकारियों के द्वारा की जा रही है, वर्तमान में इसी बाउंड्रीवाल में खड़ी सरियों से पिलर खड़े करवाकर मजबूती को ध्यान में रखते हुए स्कूल के प्रवेशद्वार में गेट लगावाया गया है।शेष बयवसथाये भी धीरे-धीरे पूर्ण कराने का कार्य किया जायेगा। 


      संवाददाता -मुकेश ब्यौहार -पिपरिया सहलावन

         दैनिक समाचार न्यूज,📱- 9993457992

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने