सड़क मार्ग बड़े - बड़े गड्ढों में तब्दील,ग्रामीणों का निकलना दुश्वार आए दिन गड्ढे में गिरकर घायल हो रहे लोग
ढीमरखेड़ा। जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत हरदी के ग्राम डूंड़ी में बीते दिनों नाली निर्माण का कार्य कराये जाने के पश्चात उसकी मिट्टी कुछ स्थानों में मार्ग किनारे ही पड़ी हुई है, इसी मिट्टी की घुलन से कीचड़ मचने से लोगों को निकलने में परेशानी हो रही है कीचड़ में फिसल - फिसल कर लोग घायल हो रहे हैं ।
दूसरी तरफ नल-जल योजना की पानी सप्लाई के लिए वार्ड बाई वार्ड में पानी सप्लाई खोलने या बंद करने के लिए सुकरत कोल के घर के सामने बीच सड़क में बने गड्ढे के ढक्कन की सरीयां बाहर झांकने से इसके ऊपर से होकर निकलने वाले वाहन चालकों के पहीये इसी में समा जाने की आंशका ग्रामीणों ने ब्यकत की गई है, जिसके शीघ्र सुधार व मार्ग मरम्मत की बात ग्रामवासियों ने ग्राम पंचायत से कही है।।
संवाददाता -मुकेश ब्यौहार दैनिक समाचार न्यूज
संपर्क -: 9993457992
