चदौल जलाशय की नहर फूटने से पानी को खेतों में पहुंचाने परेशान किसान

कलेकटर को आवेदन देकर की शीघ्र ही मरम्मत की मांग

चदौल जलाशय की नहर फूटने से पानी को खेतों में पहुंचाने परेशान किसान


 ढीमरखेड़ा । ढीमरखेड़ा तहसील की ग्रामपंचायत भटगवां के अंतर्गत आने वाले चंदौल जलाशय से किसानों के खेतों में पानी पहुंचाने की मंशा को लेकर बनवाई गई नहर बीते आषाढ़ माह  से फूटी पड़ी होने की जानकारी देते हुए स्थानीय निवासी व किसान राजू सिंह कुंजाम, दिलराज सिंह, प्रमोद सिंह, चंद्रभान सिंह, संतोष सिंह, सरदार सिंह मोहनसिंह सहीत संगम अजीवका स्वासहायता   समूह की महीलाओं ने बताया है की इसके कारण किसान खेती तक नहीं कर पा रहे हैं, आलम यह है की किसानों के द्वारा फूटी पड़ी नहर के अंदर अपने निजी वहन से बांस-बल्ली गाड़कर किसी तरह से उसके ऊपर कैंशिंग पाइपों को डालकर इसके एक छोर से दूसरे छोर में पानी गिराये जाने के भी प्रयास किये गये पर इसके अलावा भी कई से जगह एक किलोमीटर के दायरे में नहर छतिग्रसत होने के कारण आगे पानी नहीं पहुंचने की समस्या बनी हुई है,और यहां के आदीवासी किसान बीते एक साल से खेती करने को परेशान हैं।पर इस किसानों की समस्या को लेकर जहां संबंधित विभाग के द्वारा ध्यान दिया जा रहा ।

  दूसरी तरफ इसके कार्य में वनविभाग के द्वारा भी अंड़गा डाला जा रहा है।जिसको लेकर मंगलवार को कटनी कार्यलय में आयोजित जनसुनवाई में उक्त नहर की शीघ्र ही मरम्मत करवाये जाने  की मांग रखी गई है।यदी समय रहते  हमारी मांग को गंभीरता से नहीं लिया गया तो हम आदीवासी वर्ग के किसानों द्वारा उमरियापान झंडा चौक में ग्रामसभा आयोजित करते हुए चक्काजाम भी करने का कार्य किया जायेगा।जिसकी जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी।।

संवाददाता -मुकेश ब्यौहार -पिपरिया सहलावन

      दैनिक समाचार न्यूज 📱 9993457992

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने