तेंदुए की दहशत से किसान परेशान, शीघ्र पकड़ने का नहीं दिया जा रहा ध्यान भय के साये में ग्रामवासी व किसान

तेंदुए की दहशत से किसान परेशान, शीघ्र पकड़ने का नहीं दिया जा रहा ध्यान भय के साये में ग्रामवासी व किसान


ढीमरखेड़ा। उमरियापान वन विभाग के अंतर्गत आने वाले ग्राम देवरीपाठक व पिपरिया सहलावन निवासी किसान व स्थानीय निवासी इन दिनों नदी किनारे विचरण कर रहे एक वन्य प्राणी तेंदुआ की दहशत के कारण भय के साये मे जीने को मजबूर हैं,इस बारे में समीपी कृषक व ग्रामवासी बलराम गर्ग,भारत प्रसाद मिश्रा, रमाकांत पटेल,मुकेश साहू,जिलीन,आंनद हल्दकार ,जिवनरक्षक राजेश कुमार ने बताया की देवरी पाठक स्थित कटकहरी नाले के समीप एक तेंदुआ महीने भर से रात के समय किसानों व ग्रामवासियों को देखने को मिल रहा है,जिसकी सुचना वनविभाग और उमरियापान नायब तहसीलदार को भी दी जा चुकी है पर उसके उसके अभी तक नहीं पकड़े जाने से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।जिस पर वनरक्षक राजेश कुमार सोनी के द्वारा 6 दिसंबर को मौके पर पंचनामा तैयार करते हुए दर्शाया गया है की देवरी पाठक से मोबाइल के माध्यम से सूचना मिली थी की एक तेंदुआ कटकहरी नाले के आसपास घूम रहा है,जिसकी सूचना पर नदी किनारे घूमकर निरक्क्षण करने पर वन्य प्राणी तेदूआ तो नहीं मिला पर उसके पगमार्क अवश्य मिले हैं,जो की नदी के दोनों तरफ लेंटाना झडियां भी लगी हुई है,जिस पर स्पीकर के माध्यम से ग्रामवासियों को समक्षा गया है ,कि किसान व ग्रामवासी सतर्क रहें, अपने बच्चों को अकेले इस तरफ न जाने दें,तथा ग्राम कोटवार अजय दाहीया को भी गांव में मुनादी पिटवाने से सहीत नायब तहसीलदार के माध्यम से बिजली विभाग उमरियापान को विधुत प्रवाह के समय में परिवर्तन करते हुए सुबह 6 से से शाम 5 बजे तक किये जाने का अनुरोध किया गया है।

  इसके बावजूद भी उक्त तेंदुआ अभी तक वनविभाग की पकड़ से दूर होने के कारण रात के समय किसानों के खेती के कार्य बाधित होने सहीत लोगों की नदी किनारे से आवाजाही तक बंद पड़ी हुई है।इस संबंध में उमरियापान रैंजर अजय मिश्रा से जानकारी लेने पर उनका कहना है कि देवरी पाठक के समीप नदी किनारे एक तेंदुआ के विचरण करने की जानकारी प्राप्त होते ही एक दल बनाकर उसकी तलाश हमारे द्वारा लगातार करवाई जा रही है,जो की अभी तक देखने को भी नहीं मिला है,यदी जिस किसी व्यक्ति को भी वह दिखाई देता है तो तत्काल हमें या वनविभाग के किसी कर्मचारी,ग्राम कोटवार को सूचना दे,हम स्वयं मौके पर पहुंचकर उसको पकड़वाकर जंगल में सुरक्षित पहुंचाये जाने का कार्य करेंगे।।

  संवाददाता -मुकेश ब्यौहार -पिपरिया सहलावन

      दैनिक समाचार न्यूज 📱 9993457992

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने