मनरेगा का अटका भुगतान, मजदूर परेशान दो माह से खाते में भुगतान नहीं पहुंचने की बताई समस्या
ढीमरखेड़ा । जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा अंतर्गत आने वाली ग्रामपंचायत वासी मनरेगा मजदूरों ने उनकी मनरेगा मजदूरी का भुगतान उनके खाते में नहीं पहुंचने की समस्या बताईं है,इस बारे में 26 दिसंबर को आयोजित ग्रामसभा के दौरान पिपरिया सहलावन निवासी हेतलाल चौधरी, मुन्नालाल कोल, जयकुमार,सोनू, सुरेश,मन्नू मेहरा, सुरेंद्र कोल,लताबाई,धर्मेंद्र कोल, लताबाई, सुरेंद्र कोल सहित सहलावनवासी महीलाओं ने बताया है की बीते माह उनके द्वारा सहलावन व खेरमाई स्थल के समीप कंटूरटेंच निर्माण में कार्य किया गया था,जिसका भुगतान अभी तक उनके खाते में नहीं पहुंचने से घर-गृहस्थी का खर्च चलाने को लेकर बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,बैंको के चक्कर काटने व ग्रामपंचायत में भी जाकर इसकी जानकारी लेने पर स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पा रही है,इसी तरह कि समस्या समिपी ग्रामपंचायत भटगवां के अंतर्गत आने वाले ग्रामों के निवासी सोमवती यादव,पान बाई, मुन्नीलाल यादव,यशोदाबाई, सुग्रीव कोल,मायाबाई, रामप्रसाद, बिसरती बाई शेर सिंह,सरोज बाई ,अनिल सिंह , बल्ली सिंह, उर्मिला बाई, राजू सिंह, जंयती बाई, सूरज सिंह आदी के द्वारा झुनकी-बघापार ,चदौल नाले में लगातार कार्य किया जा रहा है पर अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह के बाद से अभी तक लगभग दो माह से पांच सप्ताह की मनरेगा मजदूरी का भुगतान अटका होने की बात बताई जा रही है।
मनरेगा मजदूरों ने संबंधितों से शीघ ही मजदूरी का भुगतान उनके खाते में कराये जाने की मांग की है,इस संबंध में संबंधित पंचायत सचिवों से जानकारी लेने पर मनरेगा का भुगतान ऊपर से रूका हुआ होने की बात कही गई है।।
संवाददाता -मुकेश ब्यौहार -पिपरिया सहलावन
दैनिक समाचार न्यूज 📱-: 9993457992

