पुलिस चौकी निवार द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले के विरुद्ध की गई कार्रवाई
कटनी । पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा चलाए जा रहे शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध कार्रवाई का अभियान चलाया जा रहा था जो पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माधवनगर संजय दुबे एवं चौकी प्रभारी निवार अंजनी मिश्रा के नेतृत्व में की गई कार्यवाही
विवरणः- शनिवार 10 जनवरी को चौकी प्रभारी निवार अंजनी मिश्रा द्वारा हमराह स्टॉप के दौरान वाहन चेकिंग के दौरान एक पिकअप वाहन क्र MP 21ZH 2709चालक सुंदर पटेल को रोका जो लहराते हुए वाहन चला रहा था जिसे रोककर विथ एनालाइजर मशीन से चेक किया जो शराब के नशे में होकर वाहन चलाते हुए पाया गया जिसे धारा 185mv act के तहत वाहन जप्त कर कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में पुलिस अधिकारी/कर्मचारीः- चौकी प्रभारी निवार अंजनी मिश्रा प्रआऱ गौरव सेन , आर देवेश ,आरक्षक वकील यादव की सराहनीय भूमिका रही ।।
संपादक -: अजय उपाध्याय दैनिक समाचार न्यूज
📱-: 9993457992
