दो साल में भी नहीं हो सका पुलिया का पुननिर्माण हादसे की आशंका

दो साल में भी नहीं हो सका पुलिया का पुननिर्माण हादसे की आशंका


ढीमरखेड़ा । जिम्मेदारों की अनदेखी  किसी बड़ी घटना को जन्म देते हुए देखने को मिल रही है, आपको बता दें बीते की बीते वर्ष हुई तेज  बारिश के दौरान समिपी ग्राम भनपुरा खुर्द के अतिरिक्त मोहल्ला और भटगवां के बीच उदयराम और राजाराम यादव के खेतों के बीच सी गुजरी पीएमजीएसवाई सड़क द्वारा  निर्मित पुलिया के पानी की  निकासी न हो पाने के कारण एक ओर से आधी सड़क  ही  बह  गई थी, जिसकी जानकारी संबंधित विभाग के इंजीनियर को देने के पश्चात उस समय  मुरम डलवाकर रास्ते को चौड़ा बनाये जाने का कार्य तो करवा दिया गया था।पर इसके दोनों किनारे खुले पड़े जानलेवा गड्ढों को भरवाने का कार्य अभी तक नहीं करवाये जाने से इस साल की बारिश में   मुरूम के भी बहाव के कारण फिर से  आधा मार्ग कट चुका  है,  और लगातार एक ही ओर से वाहनों की आवाजाही से दूसरे और की सड़क भी धंसती जा रही है।

      वहीं इसी स्थल पर अंधा मोड़ भी होने के कारण यदी बाई ओर किनारे से चल रहे  वाहन चालकों की जरा सी भी नजर हटी तो दुर्घटना घटने से नहीं रोका जा सकता ,जिस पर बीच में छिटपुट घटनाए भी घट चुकी हैं,पर जानकार इसके बावजूद भी अनजान बने हुए देखने मिल रहे हैं, अतः उक्त पुलिया के पुननिर्माण को लेकर न तो स्थानीय स्तर पर ग्रामपंचायत और न ही सम्बंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा अभी तक ध्यान दिया जा रहा है,जिसको लेकर स्थानीय निवासी सुखदेव सिंह, विजय काछी,कंछेदी सिंह, दिलराज सिंह,रवि  यादव, महेंद्र, संजय ,प्रवीण,राममिलन यादव,सोनू पटेल,गोलू यादव,अशोक यादव सहीत अन्य लोगों ने संबंधितों से शीघ्र ही पुलिया का दुरुस्तीकरण कराए जाने की मांग की है।।

 संवाददाता -मुकेश ब्यौहार -पिपरिया सहलावन

      दैनिक समाचार न्यूज 📱9993457992

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने