थाना माधवनगर पुलिस चौकी निवार द्वारा हत्या के प्रयास के दो आरोपी गिरफ्तार, न्यायालय में पेश कर भेजे गए जेल

थाना माधवनगर पुलिस चौकी निवार द्वारा हत्या के प्रयास के दो आरोपी गिरफ्तार, न्यायालय में पेश कर भेजे गए जेल


कटनी । पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव विश्वकर्मा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पच्चीसिया के नेतृत्व में थाना माधवनगर अंतर्गत चौकी निवार पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया।

घटना दिनांक 11 जनवरी 2026 की है, जब फरियादी राजेन्द्र राजपाल पिता प्यारेलाल राजपाल, उम्र 34 वर्ष, निवासी ग्राम कुलुआ बड़खेरा, चौकी निवार, थाना माधवनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मजदूरी का कार्य करता है। घटना के समय वह अपनी पत्नी रजनी के साथ घर के सामने बातचीत कर रहा था, तभी मोहल्ले के विपिन तिवारी एवं शीतल तिवारी पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज करते हुए डंडों से मारपीट करने लगे। बीच-बचाव करने पर विपिन तिवारी लोहे की तलवार लेकर आया और फरियादी के सिर पर जानलेवा हमला किया, जिससे गंभीर चोट आई और खून बहने लगा ग्रामीणों के एकत्र होने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया।

प्रकरण में थाना माधवनगर में अपराध क्रमांक 41/2026, धारा 296(बी), 118(1), 351(2), 3(5)  बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर बाद में धारा 109 बढ़ाकर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान दिनांक 14 जनवरी 2026 को दोनों आरोपियों

(1) विपिन तिवारी पिता शीतल प्रसाद तिवारी, उम्र 33 वर्ष

(2) शीतल प्रसाद तिवारी पिता स्व. राममनोहर तिवारी, उम्र 66 वर्ष निवासी ग्राम कुलुआ बड़खेरा

दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार किया। हत्या के प्रयास में प्रयुक्त हथियार (तलवार) भी जप्त की गई। दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा गया।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी माधवनगर संजय दुबे, चौकी प्रभारी निवार सहा उप निरीक्षक अंजनी मिश्रा,सउनि रमाकांत दुबे , प्र.आर. 48 देवेश कुमार, प्र.आर. 68 मनीष अछेया, महिला आरक्षक 715 आरती श्याम, आरक्षक 352 अरविंद कुशवाहा एवं 549 बकील यादव की सराहनीय भूमिका रही।।

कटनी पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

संपादक -: अजय उपाध्याय दैनिक समाचार न्यूज 

                     संपर्क -: 9993457992

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने