समाधान योजना के तहत बिल जमा करने की उपभोक्ताओं से कीअपील, बिजली बिल जमा जमा न करने पर काटे कनेक्शन
पिपरिया सहलावन -समाधान योजना के तहत बकाया बिजली बिलों को जमा करने की तिथी जनवरी माह तक में बढ़ाये जाने के साथ ही बिजली विभाग के अमले द्वारा वर्तमान दिनों में लगातार गांव -गांव जाकर उपभोक्ताओं को उक्त योजना के तहत किश्तों में अपने बिजली बिल को जमा करने की अपील की जा रही है,इस तारतम्य में बुधवार को विधुत वितरण केन्द्र उमरियापान की टीम के द्वारा पिपरिया सहलावन में घूमकर उपभोक्ताओं को अपने बकाया बिजली बिलों को जमा करने की समझाइश देने कार्य किया गया।और बिल जमा न करने वाले लगभग 40 उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन विचछेदन किये जाने की कार्यवाही की गई।इस दौरान लाईनमैन संतोंष शर्मा,लक्षमन रजक मीटर वाचक, प्रितम साहू,ललित पटेल,सतोंष साहू सहित अन्य कर्मचारियों व ग्रामीणों की मौजूदगी रही।।
संवाददाता -मुकेश ब्यौहार दैनिक समाचार न्यूज
संपर्क -: 9993457992
