थाना माधवनगर पुलिस द्वारा देर रात किया जुआ फड़ में रेड आरोपियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
कटनी । पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माधवनगर संजय दुबे एवं चौकी प्रभारी निवार अंजनी मिश्रा के नेतृत्व में किया गया जुआ फड़ रेड ।
विवरणः- शनिवार 10 जनवरी को चौकी प्रभारी निवार अंजनी मिश्रा को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि बगंला लाईन मे मुकेश मनुजा के निवास स्थान पर कुछ जुआँड़ियान घऱ के अंदर जुआँ खेल रहे है जो तेज तेज आवाज घऱ के बाहर आ रही है जो मुखबिर सूचना पर रात्रि मे विभिन्न पाईन्टों पर लगे पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी को हमराह लेकर मुखबिर के बताये स्थान बगंला लाईन मे मुकेश मनुजा के निवास स्थान जुआँ रेड कार्यवाही की गई। जुआँडियान ताश के पत्तो पर रूपये पैसो का दाव लगाकर अवैध लाभ अर्जित करते मिले जिन्होने अपना नाम
(1) मुकेश मनुजा पिता स्व प्रेम कुमार मनुजा उम्र 34 साल निवासी बंगला लाईन
(2) मनीष नागवानी पिता ठाकुरदास नागवानी उम्र 35 साल निवासी हास्पिटल लाईन
(3) संजय उर्फ लारा मोटवानी पिता शंकरदास मोटवानी उम्र 39 साल निवासी बंगला लाईन
(4) जयपाल पंजवानी पिता ब्रजलाल पंजवानी उम्र 35 साल निवासी खैबर लाईन
(5) श्याम राजानी पिता अमरलाल राजानी उम्र 36 साल निवासी कैरिन लाईन का होना बताये जिनकी तलाशी लेने पर 52 ताश के पत्ते एवं पास एवं फड से नगदी रकम 82500 रूपये एवं घऱ के बाहर से जुआँडी मनीष नागवानी की मोटरसाईकल क्रं MP54MC4118 कीमती 50,000 रूपये एवं जुआँडी श्याम राजानी की मोटरसाईकल क्रं MP21MP1872 कीमती 50,000 रूपये कुल कीमती 182500 रूपये की विधिवत समक्ष गवाहान मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया जाकर आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। समस्त आरोपियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।
उक्त कार्यवाही में - पुलिस अधिकारी/कर्मचारीः- निरीक्षक संजय दुबे, चौकी प्रभारी निवार अंजनी मिश्रा प्रआऱ अजीत सिंह ,आरक्षक रामचरण , राकेश साहू, गौरव सिंह ,रणविजय , आदर्श सिंह बघेल, नवीनदत्त , मणि सिंह, लोकेन्द्र सिंह, उमाकान्त तिवारी, की सराहनीय भूमिका रही ।।
संपादक -: अजय उपाध्याय दैनिक समाचार न्यूज
📱-: 9993457992
