पुलिस चौकी निवार थाना माधवनगर ने किया अंधी हत्या का खुलासा ,आरोपी गिरफ्तार
कटनी - स्टेशन मास्टर निवार के द्वारा थाना जी.आर.पी कटनी को अज्ञात मृतक के शव जो कि अप ट्रेक कटनी जबलपुर ट्रेक पर मृत अवस्था में पाए जाने पर घटना की सूचना दी गई जो अज्ञात मृतक की पहचान छोटू उर्फ सुनील प्यासी पिता स्व. बाबूलाल प्यासी उम्र 35 साल नि. घुघरा चौकी निवार थाना माधवनगर के रूप में पहचान स्थापित की गई। जी.आर.पी कटनी के द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर मर्ग पंचनामा कार्यवाही की गई। मर्ग जांच पर थाना जीआरपी कटनी के द्वारा घटना स्थल चौकी निवार थाना माधवनगर का पाये जाने से जीरो पर अपराध क्रमांक 0/25 धारा 103(1),238, 3(5) बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया एवं घटनास्थल ग्राम घुघरा का होने से प्रकरण की डायरी पुलिस अधीक्षक के माध्यम से थाना माधव नगर प्राप्त होने पर थाना माधव नगर में अल नंबरी अपराध क्रमांक 624/25 धारा 103(1),238, 3(5) बीएनएस का पंजीबद किया जाकर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. संतोष डेहरिया नेतृ व एवं नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में एक टीम का गठन किया गया जिसमें निरीक्षक संजय दुबे, सउनि अंजनी मिश्रा, सउनि कमलेश्वर शुक्ला. प्र.आर मनीष आसैया, आर. अरविंद कुशवाहा के द्वारा प्रकरण में घटना को मृतक और संदेही लखन यादव नि. घुघरा के मध्य किराना के सामान लेने के बाद पैसे न देने की बात पर से विवाद हुआ था तथा मृतक के द्वारा लखन यादव के साथ वाद विवाद किया गया था जिस पर से लखन यादव के द्वारा उसके अन्य साथियों के साथ चौकी निवार जाकर इस विवाद के संबंध में जानकारी देकर रिपोर्ट लेख कराई थी।
उक्त दिनांक को ही जब लखन यादव, हृदय यादव, चन्नू उर्फ शिवचरण यादव, आशीष मिश्रा जब वापस आ रहे थे तब रास्ते पर निक्की उर्फ निखिल कुशवाहा मिला जिसके साथ में घुघरा चलने बोले तो पांचों लोग मोटर सायकल से घुघरा के लिए निकले घुघरा रोड पुलिया के आगे मृतक छोटू उर्फ सुनील प्यासी रॉड लिए रोड पर खड़ा था और मृतक, लखन एवं उसके अन्य साथियों को रिपोर्ट करने के बाद गांव में देख लेने की धमकी दे रहा था तो डर के मारे हम सभी पांचो वापस बंद बर्न फैक्ट्री पहुंचकर बर्न फैक्ट्री से पांचों लोग लाठी लेकर गए, छोटू उर्फ सुनील प्यासी वहीं पर खड़ा दिखा तो पांचो आरोपीगण द्वारा छोटू प्यासी को खदेड़ने लगे। मृतक छोटू प्यासी का पीछा कर सुरेंद्र दरमान नि. घुघरा खेत के में मृतक को घेरकर पांचो आरोपीगण द्वारा मृतक के सिर, हाथ, पीठ पर डंडों से मारपीट हत्या कर दी वहीं पास में बाडी में लगी हुई साड़ी से छोटू उर्फ सुनील प्यासी के हाथ पैर बांधकर आरोपीगण द्वारा उठाकर कटनी से जबलपुर रेलवे अप लाइन के बीच में फेंककर चले गए। आरोपीगण लखन यादव, हृदय यादव, चन्नू उर्फ शिवचरण यादव, आशीष मिश्रा निवासी घुघरा एवं निक्की उर्फ निखिल कुशवाहा निवासी निवार के द्वारा उक्त घटना के संबंध में पुलिस के समक्ष अपराध कारित करना स्वीकार किया गया है जिस पर से सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी में लखन यादव पिता हरछट यादव उम्र 38 वर्ष निवासी घुघरा ,हृदय यादव पिता हरछट यादव उम्र 34 वर्ष निवासी घूघरा, चन्नू उर्फ शिवचरण यादव पिता विशाली लाल यादव उम्र 40 वर्ष निवासी घुघरा, आशीष मिश्रा पिता रोहणी प्रसाद मिश्रा उम्र 38 वर्ष निवासी घुघरा, निक्की उर्फ निखिल कुशवाह पिता राम प्रसाद कुशवाहा उम्र 28 वर्ष निवासी निवार पहाड़ी को गिरफ्तार किया गया है
कार्यवाही में निरीक्षक संजय दुबे, सउनि अंजनी मिश्रा, सउनि कमलेश्वर शुक्ला. प्र.आर मनीष आर अरविंद कुशवाहा एवं सायबर सेल की सराहनीय भूमिका रही।।
संपादक-: अजय उपाध्याय दैनिक समाचार न्यूज
संपर्क -: 9993457992