कीचड़ से सने मार्ग से निकलना हुआ दुश्वार, जिम्मेदारों द्वारा नहीं दिया जा रहा ध्यान

ग्रामवासियों ने समस्या बताते हुए दी चक्काजाम की चेतावनी

कीचड़ से सने मार्ग से निकलना हुआ दुश्वार, जिम्मेदारों द्वारा नहीं दिया जा रहा ध्यान


ढीमरखेड़ा।

ढीमरखेड़ा विकासखंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भटगवां के ग्राम गडमांस से लेकर ककरिया टोला होते हुए मौहारी टोला से चंदौल की ओर जाने वाले कच्चे  मार्ग के हाल इस कदर से बदहाल हैं की यहां से सफर करने वाले लोगों का निकालना मुहाल है,पर इसके पक्के निर्माण को लेकर न तो ग्रामपंचायत के द्वारा ध्यान दिया जा रहा है और न ही संबंधित विभाग के अधिकारीयो द्वारा रूची,अतः जिम्मेदारों की इस  कमी का खामियाजा ग्रामवासी व वाहन चालकों को बीते कई सालों से खासतौर पर बारिश के दिनों में भुगतना पड़ रहा है।इस बारे में भसेड़ा मोहल्ले के मौहारीटोला निवासी गुलजार सिंह, उत्तम सिंह, पजामी सिंह,राकेश, इंद्रसिंह,सुककोबाई,बेलाबाई सहित ग्रामीणों का कहना है की उक्त मार्ग के पक्के निर्माण को लेकर कई बार ग्रामपंचायत में जाकर सरपंच सचिव से बात की गई, पर आज तक ध्यान नहीं दिये जाने से लगभग दो किलोमीटर का कच्चा मार्ग बारिश के दिनों में जहां कीचड़ से सराबोर हो जाता है तो बाकी दिनों में धूल के गुबार छोड़ने से वाहन चालकों सहित इसके किनारे निवासरत लोगों के लिए परेशानी का कारण बना रहता है। वैसे तो पूरा मार्ग खराब है ही पर वर्तमान में उत्तम सिंह की दुकान के तिराहे से लेकर मरही माता की ओर जाने वाले मार्ग में टेकटर आदी वाहनचालकों की धमाचौकड़ी के चलते घुटनों से गहरे गड्ढें में पानी व कच्ची मिट्टी के गलने से कीचड़ जमा होने के कारण वाहनों का आगमन बंद तो पढ़िए ही है अपितु यहां से निकलने वाले पैदल चालकों व यहीं पर लगे एकमात्र चालू हैंडपंप से पानी भरने जाने वाले वार्डवासियों के तक लिए भी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है  है। यदी शीघ्र ही संबंधितों के द्वारा मार्ग निर्माण को लेकर रूची नहीं ली गई है तो यहां के मुख्यमार्ग में महावीर तिराहे में चक्काजाम लगाये जाने की स्थिति निर्मित की जायेगी ।इस बारे में पंचायत सचिव शैलेन्द्र परौहा का कहना है की लगभग दो किलोमीटर का उक्त कच्चा मार्ग पीडब्ल्यूडी विभाग के अंतर्गत आता है जिसके पक्के निर्माण को लेकर पीएमजीएसवाई के इंजिनियर द्वारा बीते माह सर्वे करने का भी कार्य किया गया था, फिलहाल ग्रामपंचायत द्वारा गड्ढों में मुरम भरवाकर मार्ग को चलने लायक बनाये जाने के प्रयास किये जायेंगे। 

संवाददाता -मुकेश ब्यौहार -पिपरिया सहलावन

                    संपर्क - 9993457992

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने