बारिश में गिरे मकान, पिड़ित कर रहे मुआवजे की मांग
शुरूआती बारिश के दिनों में गिरे घरों तक के मुआवजे की नहीं पहुंची अभी तक खातों में राशि
क्षेत्र में एक तरफ बीते सप्ताह हुई बारिश के दौरान कुछ लोगों के कच्चे घरों की परछी व दिवालों के ठाठ सहित भरभराकर नीचे गिरने की जानकारी मिल रही है तो वहीं बारिश के शुरुआती दिनों से लेकर इसके बाद तक के बीच बारिश से गिरे कच्चे घरों के मुआवजे की राशि संबंधित पटवारियों के द्वारा मौका-मुआयना, सर्वे व दस्तावेज जमा कर लिये जाने के बावजूद अभी तक उनके खातों में मुआवजे की राशि नहीं पहुंचने की जानकारी पिपरिया सहलावन निवासी शशी बाई साहू, मुन्नी बाई, छेदी लाल,बिहारी लाल आदीवासी सहित झुनकी निवासी महेश सिंह,पानबाई, रोशनी, महेंद्र सिंह, गिरधारी सिंह, राजाबाबू सहित अन्य लोगों के द्वारा बताई गई है है। वहीं वर्तमान में बीते सप्ताह हुई बारिश से भटगवां निवासी बिसरती बाई पति मूलचंद काछी और पिपरिया सहलावन निवासी शशी बाई नामदेव के कच्चे घरों की दिवालों के गिरने से ठाठ सहित उसके नीचे रखे गृहस्थी के सामान को नुक्सान पहुंचने की जानकारी देते हुए बताया गया है की उनके द्वारा संबंधित कोटवार के माध्यम से पटवारी को आवेदन देकर शीघ ही मौका-मुआयना करते हुए यथाऊचित मुआवजा दिलाये जाने की बात कही गई है ।
इस संबंध में संबंधित पटवारी शुभेंद्र तिवारी और सौरभ गर्ग से जानकारी लेने पर उनके द्वारा पूर्व में हुये छतिग्रसत मकानों के सभी आवेदन ढीमरखेड़ा तहसीलदार कार्यालय को प्रेषित कर दिये जाने की बात कही जा रही है। इनका कहना है -हमारे पास पटवारियों के प्रतिवेदन जैसे ही पहुंचते हैं,तो हमारे द्वारा चार से पांच दिन में डीडीओ के माध्यम से हितग्राहियों के खाते में मुआवजा राशि भेजने का कार्य कर दिया जाता है, इसके बावजूद भी यदि आपके द्वारा बताये गये ग्रामों के हितग्राहियों के खाते में अभी तक उपरोक्त राशि नहीं पहुंची है तो हम उसको चैक कराते हुए जल्द ही नियमानुसार मुआवजे की राशि भेजने का कार्य किया जायेगा। नितिन पटेल -तहसीलदार , ढीमरखेड़ा।
संवाददाता - मुकेश ब्यौहार पिपरिया सहलावान
दैनिक समाचार न्यूज
संपर्क -: 9993457992