दशहरा पर्व के पूर्व बिजली विभाग ने की लाईन मैंटेनैंश की तैयारी

दशहरा पर्व के पूर्व बिजली विभाग ने की लाईन मैंटेनैंश की तैयारी


ढीमरखेड़ा। 

क्षेत्र में बीते दिनों से बारिश और आंधी , तूफान के बीच लगातार हो रही बिजली कटौती को लेकर हो रहीं पत्रिका में प्रकाशित खबरों को संज्ञान में लेते हुए उमरियापान विधुत वितरण केंद्र ने   उपभोक्ताओं को बिजली को लेकर  हो रही परेशानी  की समस्या का निदान निकले जाने को लेकर एक नया कदम उठाते हुए शनिवार को विधूत आपूर्ति बाधीत रहने की सूचना देते हुए सुबह 10 बजे से लेकर पांच बजे के बीच वितरण केन्द्र के अतंर्गत आने वाले उमरियापान घरेलू,धनवाही, घरेलू व कृषि व खलरी फीडर में लाईन मैंटैनैंश का कार्य किया है।

इस बारे में संबंधित कनिष्ठ अभियंता और कर्मचारियों के मुताबिक इस दौरान बिजली हाऊस में दो बीसीबी ,10 पोल का नया आईटी तार व लूज लाइन के मरम्मत का कार्य दशहरा पर्व के पूर्व किये जाने का कार्य उनके द्वारा किया गया है,ताकी त्यौहार के बीच उपभोक्ता व समितियों को बिजली को लेकर परेशानी का सामना न करना पड़े।इस दौरान जेई मजहर अली , लाईनमैन लक्ष्मण रजक,संतोंष शर्मा,प्रीतम साहू,सुबराती शाह, देवेंद्र पटेल एंव आपरेटर दिलीप पटेल सहीत स्टाप के अन्य लोगों की मौजूदगी रही।

    संवाददाता -मुकेश ब्यौहार -पिपरिया सहलावन

                       दैनिक समाचार न्यूज 

                     संपर्क -: 9993457992

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने