देर से कराई रिंडिंग, औन-पौन भेजे जा रहे बिजली बिल
बढ़कर आये बिजली बिलों ने बढ़ाई उपभोक्ताओं की परेशानी।
ढीमरखेड़ा - क्षेत्र इन दिनों जहां एक ओर उपभोक्ता दिन में कई बार होने वाली बिजली कटौती से परेशान हैं,तो वहीं कई उपभोक्ताओं के द्वारा इस महीने बीते माहों की अपेक्षा कई गुना अधिक तक बिजली बिल बढ़कर आने की जानकारी भी दी जा रही है, जिसके कारण उपभोक्ता बिजली विभाग की मनमानी से परेशान हैं।रिडिंग की कोई निश्चित समय-सीमा न होना बन रहा कारण -जानकारी के मुताबिक महीने भर में 100 यूनिट की खपत पर शासन द्वारा सब्सिडी देते हुए 100 रूपये बिजली बिल भेजे जाने का नियम है,जिस पर बिजली विभाग द्वारा इस नियम को दरकार करते हुए मीटर रीडरों के माध्यम से निश्चित अवधि में रिड़िग नहीं कराये जाने से उपभोक्ताओं को सब्सिडी का लाभ न देते हुए मनमाने बिजली बिल भेज दिये जाने का कार्य कर दिया जाता है।
पिपरिया सहलावन निवासी उपभोक्ता लल्लू राम बर्मन ने बताया की उनका बिल हर महीने 70 से 80 यूनिट खपत पर 98 रूपये आ रहा था जिसको की वो नियमित रूप से जमा करते चले आ रहे हैं,पर इस महीने अचानक से 178 यूनिट का 1376 रुपये बिजली बिल भेज दिया गया है,इसी तरह की समस्या उपभोक्ता कामता प्रसाद नामदेव,गायत्री बाई, हरिप्रसाद और श्यामलाल मेहरा ,सहीत अन्य उपभोक्ताओं के द्वारा बताई जा रही है, जिनके की इस महीने दो से चार गुना तक बिजली बिल बढ़कर आये हुये हैं जिसका कारण पिछले माह 24 से 28 तारीख को हुई मीटर रिंगिंग की बजाय सितंबर माह में 5 तारीख तक होने का कारण बताया जा रहा है।इस संबंध में संबंधित कनिष्ठ अभियंता उमरियापान से जानकारी लेने का प्रयास किया गया पर उनके द्वारा फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा गया, संबंधित मीटर रीडर से जानकारी लेने पर इस महीने रिंडिग लेट होने का कारण आईडी लेट भेजने का कारण बताया जा रहा है। वहीं बुधवार को मैटैंनस के नाम पर दिनभर बिजली बंद रखे जाने के बावजूद शनिवार को भी क्षेत्र के खलरी फीडर में रूककर अनेकों बार बिजली सप्लाई बंद रखने से उपभोक्ताओं को उमस और गर्मी सहीत बिजली से जुड़े कार्यों को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ा।
संवाददाता -: मुकेश ब्यौहार पिपरिया सहलावान
दैनिक समाचार न्यूज
{9993457992}