फरार इनामी कुख्यात आरोपी , राहुल बिहारी गिरफ्तार बाहर भागने की फिराक में था आरोपी कब्जे से देसी कट्टा लोडेड बरामद

फरार इनामी कुख्यात आरोपी , राहुल बिहारी गिरफ्तार बाहर भागने की फिराक में था आरोपी कब्जे से देसी कट्टा लोडेड बरामद


कटनी।

शहर में दहशत फैलाने वाला आदतन अपराधी और बहुचर्चित लूटकांड का फरार ईनामी आरोपी राहुल सिंह उर्फ राहुल बिहारी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गिरफ्तारी के वक्त आरोपी अपनी कमर में लोडेड देशी कट्टा छिपाए रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 5 से बाहर भागने की फिराक में था, लेकिन कोतवाली पुलिस की घेराबंदी ने उसके मंसूबों को ध्वस्त कर दिया। थाना कोतवाली के सब्जी मंडी राधाबाई मार्केट स्थित गोपाल गिफ्ट स्टोर पर 12 जून को चाकू की नोक पर हुई 10 हजार की लूट और धमकी के मामले में यह आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा था। उसकी तलाश में पुलिस ने इंदौर, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार तक दबिश दी थी। आखिरकार तकनीकी टीम की मदद से लोकेशन ट्रेस कर उसे दबोच लिया गया।

गिरफ्तारी के वक्त आरोपी पुलिस को चकमा देने की कोशिश कर रहा था। तलाशी लेने पर उसकी कमर से लोडेड देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ। इस पर पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत नया प्रकरण दर्ज किया है।

चौंकाने वाली बात यह है कि राहुल बिहारी पर जिले के अलग-अलग थानों में कुल 22 आपराधिक मामले दर्ज हैं। यही नहीं, उसे पूर्व में जिला बदर की कार्रवाई का भी सामना करना पड़ा है। जांच में खुलासा हुआ है कि फरारी के दौरान आरोपी विदेशी सिम का इस्तेमाल कर रहा था और कटनी के कुछ लोग उसे आर्थिक व अन्य सहायता भी पहुंचा रहे थे। 

इस पूरी कार्रवाई में एसपी अभिनय विश्वकर्मा, एएसपी डॉ. संतोष डेहरिया, सीएसपी नेहा पच्चीसिया समेत साइबर सेल और कोतवाली पुलिस की टीम की अहम भूमिका रही।।

  संपादक-: अजय उपाध्याय दैनिक समाचार न्यूज 

                     संपर्क - 9993457992

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने