क्रेशर प्लांट में दर्दनाक हादसा – मलबे में दबकर महिला मजदूर की मौत मजदूरों की सुरक्षा के नहीं है पुख्ता इंतजाम
निवार। माधव नगर थाना अंतर्गत पुलिस चौकी निवार क्षेत्र के ग्राम बिचुआ - भानपुरा न. 02 में गुरुवार सुबह 10:30 बजे पी आर वी मिलरल्स क्रेशर प्लांट में दर्दनाक हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक रशमी बाई पति शिवकुमार राजभर 40 वर्षीय निवासी ग्राम खिरवा क्रेशर प्लांट में काम कर रही महिला मजदूर की हापड़ टूटकर गिरने से भारी मलबे के नीचे दब गई। हादसा इतना गंभीर था कि महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार क्रेशर के पास अचानक बड़ा हापड़ टूटकर नीचे गिर पड़ा, जिससे वहां काम कर रही महिला मजदूर बाहर निकल ही नहीं पाई और मलबे में दब गई। साथी मजदूरों ने शोर मचाकर महिला को निकालने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं।
हादसे से प्लांट के मजदूरों में आक्रोश और दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने प्लांट प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की है।
निवार क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक क्रेशर प्लांट संचालित है जिसमें आप्रशिक्षित मजदूरों द्वारा मशीनों की ऑपरेटिंग कराई जाती है मजदूरों की सुरक्षा के कोई भी पुख्ता इंतजाम नहीं है जबकि पूर्व में भी ऐसी घटनाएं क्षेत्र में घटित हो चुकी हैं इसके बावजूद जिम्मेदारों द्वारा क्रेशर प्लांट की जांच पड़ताल एवं मजदूरों की सुरक्षा की जांच पड़ताल नहीं की जाती जिम्मेदार अनदेखी बरत रहे हैं मजदूरों की सुरक्षा में चूक महिला मजदूर को गवानी पड़ी जान जिसके चलते क्रेशर संचालकों के हौसले बुलंद हैं और लगातार घटनाएं बढ़ रही है।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाकर शव को शासकीय जिला चिकित्सालय कटनी में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव परिजनों को सौंप कर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी ।।
संपादक : अजय उपाध्याय दैनिक समाचार न्यूज
संपर्क -: 9993457992