थाना माधवनगर पुलिस चौकी निवार व्दारा नाबालिक 02 लडकियो को दस्तयाब कर सुरक्षित कर घर पहुंचाया

थाना माधवनगर पुलिस चौकी निवार व्दारा नाबालिक 02 लडकियो को दस्तयाब कर सुरक्षित कर घर पहुंचाया


कटनी । पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा व्दारा आपरेशन मुस्कान अभियान के तहत कार्यवाही को निर्देशित किया गया था जिसके पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया,थाना प्रभारी माधवनगर संजय दुबे के मार्ग दर्शन में निवार चौकी प्रभारी अंजनी मिश्रा ने विशेष टीम भेजकर  नबालिक लडकी को दस्तयाब कर उनके परिजनो  को सुपुर्द कर पहुंचाया घर।  दिनाँक 12/10/25 रविवार को प्रार्थिया रोशनी सेन पति  विजय कुमार सेन उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम पहाड़ी निवार बजरंग मोहल्ला पुलिस चौकी में उपस्थित होकर रिपोर्ट लेख कराई की मेरी लडकी तनुजा सेन एवं उसकी सहेली कुमारी तयैबा बी.घऱ से बरगंवा हास्टल के लिये निकली थी जो हास्टल नही पहुंचने की रिपोर्ट पर अपराध क्रं.873/25,874/25 धारा 137(2) बी.एन.एस कायम कर विवेचना मे लिया गया इस दौरान विवेचना  सायबर सेल की मदद प्राप्त कर विशेष टीम भेजकर स्लीमनाबाद कटनी से दोनो नाबालिक लडकी को  दस्तयाब कर माननीय न्यायालय कटनी से कथन कराकर उनके परिजनो को सुपुर्द कर सुरक्षित घर पहुंचाया गया। 

पुलिस कार्यवाही में विशेष भूमिका

निवार चौकी प्रभारी सउनि अंजनी मिश्रा, सउनि रमाकान्त दुबे,गौरव सेन,देवेश कुमार, अरविंद कुशवाहा की विशेष भूमिका रही।।

 संपादक -: अजय उपाध्याय दैनिक समाचार न्यूज 

                       संपर्क -: 9993457992

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने