शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहाड़ी का अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण
कटनी – पहाड़ी स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का बुधवार को सहायक संचालक राजेश अग्रहरी और एडीपीसी रमसा अभय जैन ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता और शैक्षणिक गतिविधियों की सराहना की। साथ ही इस दौरान 'एक पेड़ माँ के नाम' अभियान के तहत पौधारोपण भी किया गया।
निरीक्षण के दौरान विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था, छात्रों की उपस्थिति, कक्षा संचालन, प्रयोगशाला और पुस्तकालय का बारीकी से जायजा लिया गया। साथ ही शिक्षकों से संवाद करके शिक्षण विधियों की जानकारी ली गई और छात्रों से बात कर उनकी सीखने की क्षमता का भी आकलन किया।
निरीक्षण के बाद, श्री अग्रहरी और श्री जैन ने विद्यालय में अनुशासन, स्वच्छता और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की तारीफ की। उन्होंने शिक्षकों और प्राचार्य आलोक पाठक को इसी तरह के उत्कृष्ट कार्य जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि छात्रों को केवल किताबी ज्ञान तक सीमित न रखा जाए, बल्कि उन्हें व्यावहारिक ज्ञान, नैतिकता और पर्यावरण के प्रति प्रेम भी सिखाया जाए।
निरीक्षण के दौरान, अधिकारियों ने 'एक वृक्ष माँ के नाम' अभियान के अंतर्गत विद्यालय प्रांगण में लगाये गये आम, नीम, पीपल, पपीता और अशोक के कुल 5 पौधे लगाए । इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण की सुरक्षा के साथ-साथ अपनी माताओं के प्रति सम्मान व्यक्त करना है।
इस कार्यक्रम में प्राचार्य आलोक पाठक, ईको क्लब प्रभारी राघवेंद्र तिवारी और एम.एस. बरकडे सहित सभी शिक्षकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
संपादक -: अजय उपाध्याय दैनिक समाचार न्यूज
संपर्क : 9993457992