कटनी, ग्राम पिपरोध
ओवरब्रिज के पास की सड़क बनी दुर्घटना को दावत – प्रशासन बेखबर!
कटनी । ग्राम पिपरोध, कटनी में हाल ही में बने फ्लाईओवर ब्रिज के बाजू से गुजरने वाले वैकल्पिक मार्ग की हालत बेहद जर्जर हो चुकी है। इस मार्ग की सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिससे रोजाना गुजरने वाले वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश के मौसम में स्थिति और भी भयावह हो जाती है। कीचड़ और पानी से भरे गड्ढे दुर्घटना को न्योता दे रहे हैं, लेकिन प्रशासन अब तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा पाया है।
ग्रामीणों ने कई बार शिकायत करने के बावजूद भी सड़क मरम्मत की ओर ध्यान नहीं दिए जाने पर नाराजगी जताई है। लोगों की माँग है कि जल्द से जल्द इस मार्ग की मरम्मत कराई जाए ताकि भविष्य में कोई बड़ा हादसा न हो।
प्रशासन से गुहार – जर्जर सड़क की मरम्मत सुधार कार्य तुरंत कराई जाने की मांग की गई है।।
संवाददाता -: राजाराम सिंह दैनिक समाचार न्यूज
संपर्क -: 9993457992