जुलाई माह बीता,छात्रों को अभी भी साईकिल का इंतजार
साइकिल वितरण नहीं हो अपने से दूर दराज से आने वाले छात्र हो रहे परेशान
कटनी / ढीमरखेड़ा । स्कूल से एक किलोमीटर की दूरी वाले ग्रामों से आने वाले छात्र-छात्राओं को स्कूल आने -जाने में परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए कक्षा छैह व नवमी में प्रवेशित छात्रों को निशुल्क साईकिल वितरण किये जाने का प्रावधान है, जिन्हें की शासन की मंशानुसार इस माह जुलाई माह में वितरण कर दिया जाना था,जो की ढीमरखेड़ा ब्लाक के अंतर्गत आने वाले बड़े-बड़े स्कूलों में यह कार्य करवाया भी जा चुका है ,पर पिपरिया सहलावन स्थित शासकीय स्कूल जो एक शाला एक परिसर के रूप में जाना जाता है, यहां पर इन साईकिलों को पहुंचाये जाने तक की सुध संबंधितों द्वारा अभी तक नहीं लिये जाने से छात्र-छात्राओं को 10अगस्त तक भी इंतजार करना पड़ रहा है।बता दें की क्षेत्र के लगभग बीस गांवों के बीच पिपरिया सहलावन में ही एकमात्र शासकीय हाईस्कूल है, जिसमें पिपरिया सहित सहलावन ,तिघरा,भटगवां,खिरवा,झुनकी,भसेड़ा,ड़ूंड़ी, भनपुराकला,बार-बरेली आदी दर्जनभर गांवों के छात्र-छात्रा पहुंचकर अध्यन करते हैं, जिन्हें की अभी तक साइकिल वितरण नहीं हो पाने के चलते पैदल या पुरानी साईकिलों सहित सुबह से बसों के सहारे स्कूल आना-जाना पड़ रहा है।
इस संबंध में स्कूल प्रभारी शिक्षक नीरज पांडेय से जानकारी लेने पर बताया गया है कि इस वर्ष कक्षा छठवीं में 5 और नवमी में प्रवेशित 45 छात्र-छात्राओं को साईकिल वितरण किया जाना है,जिसकी सूची बनाकर जनपद शिक्षा केंद्र ढीमरखेड़ा भेज दी गई है, जैसे ही वहां से साईकिलें प्राप्त होती हैं, वैसे ही इनका तत्काल वितरण करवाये जाने का कार्य कर दिया जायेगा। इनका कहना है -कटनी से मटेरियल मंगवाकर ढीमरखेड़ा माडल स्कूल में साईकिल कसवाकर स्कूलों में भेजे जाने का कार्य किया जा रहा है,छात्रों की संख्या की अनुपात पर मैकिनिक साईकिलों को जल्दी नहीं कस पा रहे हैं ,इसलिए कुछ स्कूलों में साईकिल भिजवाकर वितरण करवाने में देरी हुई है, अतः 15 अगस्त के पूर्व साईकिल वितरण का कार्य पूर्ण करवा दिया जायेगा। प्रेम कोरी, बीआरसी, ढीमरखेड़ा।।
संवाददाता-मुकेश ब्यौहार, पिपरिया सहलावन
संपर्क -:9993457992