साईकिल पाकर छात्रों के चेहरों में छाई मुस्कान छात्रों को स्कूल तक पहुँचने में आने वाली कठिनाई हुई दूर
पिपरिया सहलावन। पिपरिया सहलावन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला भटगवां में शनिवार को कक्षा छठवीं में अध्यनरत 25 छात्र-छात्राओं को शासन के द्वारा प्रदाय की जाने वाली निशुल्क साईकिल वितरण किये जाने का कार्य जनप्रतिनिथी व ग्रामवासियों की मौजूदगी में शिक्षकों के द्वारा वितरण किया गया गया, इनमें साईकिल पाने वाले ग्राम खिरवा झुनकी,भसेड़ा ,मौहारीटोला, सहजपुरी आदी के छात्र शामिल रहे ।इस दौरान जिला पंचायत सदस्य प्रियासिंह,मंडल अध्यक्ष आशीष चौरसिया,मंडल महामंत्री अंकित झारिया,मंडल उपाध्यक्षपति राजेन्द्र गर्ग,पालक सहायक अध्यक्ष महेन्द्रसिंह सहित ग्रामवासी शिवशिंह ठाकुर, रेवाराम यादव, कृपाल सिंह एवं शिक्षक नागेंद्र सिंह, राजकुमार मौर्य व अतिथि शिक्षकों की मौजूदगी रही।।
संवाददाता -: मुकेश ब्यौहार पिपरिया सहलावन