हरियाली से गुलजार हुआ, प्राकृतिक स्थल,रामकुंडी में श्रावण मास के मौके पर नित हो रहे धार्मिक आयोजन

 हरियाली से गुलजार हुआ, प्राकृतिक स्थल,रामकुंडी में श्रावण मास के मौके पर नित हो रहे धार्मिक आयोजन

कटनी/ पिपरिया सहलावन -ग्राम के समीप तीन ओर से पहाड़ों के बीच घिरा प्रकातिक स्थल रामकुंडी वैसे तो क्षेत्र के लोगों के लिए बारहों महीने आस्था का केंद्र है, किंतु बारिश के दिनों में इसकी प्रकृतिक छटा से यह और गुलजार हो उठता है,जो की यहां प्रवेश करते ही  सतरंगे फूलों और विभिन्न प्रजातियों के पेड़-पौधों से सजी क्यारी,पानी से लबालब भरा कभी न सूखने वाला कुंड, पहाड़ की चोटी से बहकर नीचे की ओर चट्टानों से टकराकर झरने की शक्ल में कल-कल बहता पानी ,लगभग 200 सीढी चढ़ने  के बाद पहाड़ के बीच स्थित सिदस्थल , आंवला के वृक्ष के नीचे बनी राम,लक्षमण,सीताजी की कुटी व इन्हीं का नवनिर्मित मंदिर यहां पहुंचने वाले लोगों का मनमोह लेता है,जिसकी खूबसूरती का नजारा देखने सुबह से लेकर शाम तक  क्षेत्र के लोगों का   तांता लगा रहता है।

        वहीं  श्रावण मास  के उपलक्ष्य में संत श्री बनवारीदासजी महाराज के सानिध्य  में यहां बीते चार दिनों से  सांध्यकालीन रामकथा का आयोजन पंडित ऊधव दासजी महाराज के मुखारविंद से सुनाई जा रही थी,तो वहीं पांच दिवसीय रूद्राभिषेक का आयोजन भी  रोजाना सुबह के समय आचार्य सूर्य प्रकाश गर्ग, अरविंद शास्त्री, नीलकंठ प्यासी,अभिलाष पांडेय और  राजाराम दुवेदी के द्वारा मंत्रोचारण करते हुए विधि-विधान से किया जा रहा था,जिसका समापन सोमवार को हवन और पूजन के साथ  किया गया, रविवार को यहां ग्राम से पहुंची महीलाओं के द्वारा भी मिट्टी के  शिवलिंग का निर्माण करते हुए उनकी विधी-विधान से पूजा-अर्चना किये जाने का कार्य किया गया। इस दौरान आश्रम की देखभाल करने वाले मुन्ना बाबा व  पुजारी नितिन दुवेदी सहित ग्राम के अन्य लोगों मौजूदगी रही। 

संवाददाता मुकेश ब्यौहार -पिपरिया सहलावन

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने