डूंड़ी गांव के अंदर आठ माह में भी पूर्ण नहीं कराया जा सका ,नाली का निर्माण बारिश होते ही कीचड़ से सन जाता है, मार्ग
ढीमरखेड़ा । जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत हरदी के अंर्तगत आने वाले ग्राम ड़ूंड़ी में ग्राम पंचायत के ज़िम्मेदारों की अनदेखी के चलते नाली-निर्माण को लेकर बेपरवाही का खामियाजा यहां निवासरत ग्राम के लोगों भोगना पड़ रहा हैं,जो की यहां लगभग आठ माह पूर्व मशीन के माध्यम से गांव के अंदर मार्ग किनारे खुदवाई गई कच्ची नाली के पक्के निर्माण कार्य को पूर्ण नहीं करवाया जा सका है, जो कार्य ग्राम पंचायत को गर्मी के दिनों में ही पूर्ण करवा दिया जाना था, किंतु उसके कार्य को अलग-अलग ठेकेदारों को बदलकर करवाये जाने के चलते नाली निर्माण का कार्य अभी तक पूर्ण नहीं कराया जा सका है, जिसके कारण जहां पूर्व में खुदवाई गई कच्ची नाली से निकले मिट्टी के मलबे से दोबारा भर चुकी है,तो जहां यह खुदी पड़ी भी हुई है तो वह पानी निकासी अवरूद्ध होने के कारण पानी भरा होने से कीचड़ में तब्दील होने सहीत बारिश होते ही मार्ग में पड़े मिट्ठटी के मलबे से दलदल में तब्दील होने के कारण ग्रामवासियों को आवागमन में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
अतः नाली निर्माण की इस कछुआ चाल पर भी सवाल उठाते हुए ग्रामवासी दिलीप कोल, गुड्डा कोल, रावेन्द्र सिंह,विजय पटेल, दद्दू,अजय, ,सुकरत कोल, भगवान दास ,संदीप,राकेशसिंह आदी ग्रामवासियों ने शीघ्र ही नाली निर्माण के कार्य को पूर्ण कराये जाने की बात कही है,इस बारे में पंचायत सचिव गोपालसिंह का कहना है की ड़ूंड़ी गांव में कराये जा रहे नाली निर्माण के कार्य में संबंधित ठेकदार के द्वारा बारिश पूर्व नाली निर्माण का कार्य पूर्ण नही किये जाने से यह समस्या उत्पन्न हुई, इस बीच बारिश की वजह से भी काम रूका हुआ था अतः अब उमरियापान के एक दूसरे ठेकेदार को ठेका देकर नाली निर्माण का कार्य पुन पूर्ण कराये जाने का कार्य करवाया जा रहा है।
संवाददाता -: मुकेश ब्यौहार -पिपरिया सहलावन
दैनिक समाचार न्यूज
संपर्क -: 9993457992