पानी के लिए ग्रामवासी परेशान , सुधार को लेकर नहीं ध्यान,जल-जीवन मिशन योजना का हाल

पानी के लिए ग्रामवासी परेशान , सुधार को लेकर नहीं ध्यान,जल-जीवन मिशन योजना का हाल


ढीमरखेड़ा । ढीमरखेड़ा तहसील के पिपरिया सहलावन में संचालित जलजीवन मिशन योजना से होने वाली पानी की सप्लाई ग्राम में लगभग दस दिन से ठप्प पड़ी होने के कारण ग्रामवासी पानी को लेकर परेशान हैं,पर इसके सुधार को लेकर न तो ग्रामपंचायत द्वारा ध्यान दिये जाने और न ही संबंधित विभाग के ठेकेदार व अधिकारियों द्वारा रूची लिये जाने के कारण बड़ा आदिवासी मोहल्ला सहीत ग्राम के अंदर कई वार्डों में पानी नहीं पहुंचने से लोग यहां वहां लगे हैंडपंपों से गुम्मों में पानी भरकर किसी तरह से पानी की जरूरतों को पूरा करने में दिनभर लगे हुए देखने मिल रहे हैं, अतः ललितसिंह, कैलाश साहू,रम्मू बर्मन,ललित नामदेव,लालजी कोल, फूलचंद कोल सहित ग्रामवासियों ने शीघ्र ही संबंधीतो से इस ओर ध्यान देने की बात कही है,इस बारे में पंचायत सचिव अनिल दीक्षित का कहना है कि उक्त योजना अभी ग्रामपंचायत के हैड ओवर में नहीं है, संबंधित ठेकेदार व विभाग के माध्यम से पानी की सप्लाई करवाई जा रही है, जिसके सुधार को लेकर उनको जानकारी देने का कार्य किया जा चुका है।

इस संबंध में ठेकेदार राहुल सिंह से जानकारी लेने पर बताया गया है कि कुछ दिन पहले बरा के पास जब दोनों लाईन के जोड़ के पास कार्य किया जा रहा है तब रात के समय वह खुली रह गई थी, तब किसी शरारती तत्व के द्वारा पाईप में बाटल डाल दिये जाने से पाइपलाइन चोक होने के कारण कुछ वार्डो में पानी नहीं पहुंचने की जानकारी मिलने पर इसकी लगातार खोज के बाद आज थी स्कूल के के समीप खुदाई करवाकर पाइपलाइन के अंदर पड़ी बाटल को निकलवाने का कार्य करवा दिया गया है। अतः अब कल से लोगों को पानी सप्लाई को लेकर समस्या नहीं होगी।।

 


संवाददाता-मुकेश ब्यौहार -पिपरिया सहलावन

                   संपर्क -: 9993457992

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने