एक शिक्षक के भरोसे 44 बच्चों की कमान, दूसरे को स्कूल पहुंचाने नहीं ध्यान
प्राथमिक शाला भटगवां का हाल
ढीमरखेड़ा । जनपद शिक्षा केंद्र ढीमरखेड़ा के अंतर्गत आने वाली एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला भटगवां की प्राथमिक शाला में गत वर्ष से पर्याप्त शिक्षकों की अनुपलब्धता बनी हुई है।पर इसके बावजूद यहां पर पर्याप्त शिक्षक को भेजकर बच्चों की पढ़ाई करवाये जाने का कार्य अधिकारीयों के द्वारा नहीं किया जा रहा है। ज्वानिंग तो ले ली,पर पदभार ग्रहण करने नहीं पहुंचे शिक्षक-बता दे की बीते वर्ष भी यहां एक अतिथि शिक्षक ने भटगवां स्कूल पहुंचकर ज्वानिंग लेने का कार्य तो कर लिया था,पर इसके बाद से वो पूरे सत्र जहां स्कूल में पढ़ाने नहीं पहुंचे तो वह मामला अधर में लटका रहा तो इस वर्ष भी एक रैगूलर शिक्षक के द्वारा दो माह पूर्व भटगवां स्कूल के लिए आनलाइन ज्वानिंग लेने के बाद आज दिनांक तक स्कूल पहुंचकर प्रभार ग्रहण करते हुए बच्चों को पढ़ाये जाने का कार्य नहीं किया जा सका है, जिसके कारण यहां अध्यनरत कक्षा पहली से पांचवीं के बीच 44 बच्चों को एक ही कमरे में बिठाकर प्राथमिक शिक्षक राजकुमार के द्वारा पढ़ाये जाने की जिम्मेदारी बनी हुई है।इस बारे में शाला प्रभारी नागेंद्र सिंह से जानकारी लेने पर बताया गया है ,कि 17 जून को सुशील कुमार नाम के एक शिक्षक द्वारा प्राथमिक शाला भटगवां में आनलाइन ज्वानिंग लिये जाने की जानकारी पोर्टल में प्रादशित होने के पश्चात अभी तक उनके द्वारा स्कूल पहुंचकर पदभार ग्रहण नहीं किये जाने से स्कूल में रिक्त पद को भरवाये जाने का कार्य नहीं किया जा रहा है,जिसकी जानकारी हमारे द्वारा आवेदन के माध्यम से भटगवां स्कूल के अंतर्गत आने वाले सकुंल प्राचार्य को देने का कार्य किया गया है।
इनका कहना है -भटगवां स्कूल का मामला मेरे संज्ञान में है, यहां बहोरीबंद से एक शिक्षक का स्थानान्तरण भटगवां स्कूल को हुआ था,जिस पर उनके द्वारा आनलाइन ज्वानिंग तो ले ली गई है पर स्कूल पहुंचकर प्रभार ग्रसण करने का कार्य नहीं किया जा रहा है,जिसको लेकर हमारे द्वारा बहोरीबंद बीओ को जानकारी देते हुए विभागीय पत्राचार भी किया गया है,की या तो संबंधित शिक्षक भटगवां स्कूल पहुंचकर अपना प्रभार ग्रहण करें ,या फिर उक्त स्कूल को लेकर ज्वानिंग निरस्त करने का कार्य किया जाये ताकी पोर्टल में पद रिक्त दिखने पर एक और शिक्षक की ज्वानिंग प्राथमिक शाला भटगवां में करवाई जा सके, जिसका निराकरण हमारे द्वारा 30 अगस्त तक कर दिया जायेगा। मुकेश पटेल -संकुल प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय,उमरियापान ।।
संवाददाता-मुकेश ब्यौहार -पिपरिया सहलावन
दैनिक समाचार न्यूज
संपर्क -: 9993457992