देवगांव में फिर सक्रिय हुआ सट्टा गिरोह, अवैध कारोबार का खेल शुरू
कटनी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रेडी थाना क्षेत्र अंतर्गत देवगांव में एक बार फिर सट्टा गिरोह सक्रिय हो गया है। इलाके में अवैध सट्टा कारोबार की गतिविधियाँ तेज़ी से बढ़ने लगी हैं, जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी जा रही है।
पुलिस की लगातार कार्रवाई के बावजूद सट्टेबाजों के हौसले बुलंद नज़र आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में खुलेआम सट्टा-पट्टी का कारोबार चल रहा है, जिसमें युवा वर्ग भी तेजी से फंसता जा रहा है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि सट्टे के बढ़ते कारोबार से क्षेत्र का माहौल बिगड़ रहा है और अपराध की घटनाओं में भी इज़ाफा हो सकता है। लोग पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि अवैध कारोबार पर रोक लगाई जा सके।
संवाददाता -: राजाराम सिंह
संपर्क -: 9340423254