पीएचडी गुरु डॉ. सुरेंद्र राजपूत करेंगे बागेश्वर धाम सरकार के जीवन पर ग्रंथ लेखन , परम पूज्य गुरुदेव धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी ने दिया दिव्य आशीर्वाद
कटनी । बागेश्वर धाम सरकार के परम श्रद्धेय, पूज्य गुरुदेव श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज के श्रीचरणों में पीएचडी गुरु डॉ. सुरेंद्र राजपूत ने सपरिवार भेंट कर अपनी स्वलिखित पुस्तक "दद्दा दर्शन" अर्पित की। गुरुदेव ने स्नेहपूर्वक पुस्तक को स्वीकार करते हुए डॉ. राजपूत को आशीर्वाद प्रदान किया।
इस अवसर पर डॉ. राजपूत ने जब गुरुदेव से निवेदन किया कि वे उनके तपस्वी जीवन, आध्यात्मिक साधना एवं जनकल्याणकारी कार्यों पर आधारित एक पुस्तक का लेखन करना चाहते हैं, तो गुरुदेव श्री ने सहर्ष अनुमति प्रदान करते हुए अपना पावन आशीर्वाद और मार्गदर्शन दिया। यह क्षण अत्यंत भावपूर्ण और प्रेरणादायक रहा।
इस पावन अवसर को साकार करने में बागेश्वर धाम सरकार कटनी मंडल के अध्यक्ष आदरणीय पंडित राकेश मिश्रा जी का विशेष सहयोग और मार्गदर्शन प्राप्त हुआ, जिनके निर्देशन में यह भेंट सफल हो सकी।
गुरुदेव के श्रीदर्शन के इस शुभ अवसर पर डॉ. ज्योति राजपूत, लक्ष्मी राजपूत, लक्ष्य राजपूत, जुनी राजपूत, रश्मि राय एवं शत्रुघ्न लोधी सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे। सभी ने गुरुदेव के चरणों में प्रणाम कर उनके सान्निध्य में आध्यात्मिक ऊर्जा की अनुभूति की।
डॉ. सुरेंद्र राजपूत ने बताया कि वे शीघ्र ही इस ग्रंथ के लेखन का कार्य आरंभ करेंगे, जिसमें बागेश्वर धाम सरकार के दिव्य व्यक्तित्व, उनके समाज व सनातन धर्म के लिए किए गए अतुलनीय कार्यों और आध्यात्मिक यात्रा को वर्णित किया जाएगा, ताकि भावी पीढ़ियाँ भी इससे प्रेरणा ले सकें।
जय श्री बालाजी। जय बागेश्वर धाम सरकार
संपादक -: अजय उपाध्याय दैनिक समाचार न्यूज
संपर्क -: 9993457992