निवार पुलिस के हत्थे चढ़ा 33 केवी बिजली तार चोरी करने वाला गिरोह, पांच आरोपी गिरफ्तार
कटनी। निवार पुलिस ने 33 केवी बिजली तार चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 7 बंडल 33 केवी एल्युमीनियम बिजली के तार, चोरी में प्रयुक्त एक ई-रिक्शा ऑटो और एक मोटरसाइकिल सहित कुल 6 लाख 50 हजार रुपये का माल बरामद किया है।
ऐसे खुला चोरी का मामला
23 अगस्त 2025 को प्रार्थी, जो एलटेल पावर लिमिटेड सतना में प्रोजेक्ट मैनेजर है, ने थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम निवार-मुरली मंदिर से ग्राम देवरीसानी तक डाली गई 33 केवी बिजली की लाइन से लगभग 1.5 किमी तार अज्ञात चोरों द्वारा काटकर चोरी कर लिया गया है।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कार्रवाई
शिकायत मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस ने क्षेत्र में गश्त बढ़ाई और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। मुखबिर से मिली जानकारी पर निवार चौकी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
गिरफ्तार आरोपी
बराती कोल, निवासी बजरंग मोहल्ला, पौनिया थाना स्लीमनाबाद
शिवदयाल पटेल, निवासी बगिया मोहल्ला, पडरभटा थाना स्लीमनाबाद
सचिन बैरागी, निवासी शनि मोहल्ला, पडरभटा थाना स्लीमनाबाद
रामसुजान बर्मन, निवासी बजरंग मोहल्ला, देवरीसानी चौकी निवार
प्रथम कोल, निवासी शारदा मोहल्ला, पौनिया थाना स्लीमनाबाद
पूछताछ के बाद आरोपियों से चोरी का सामान बरामद कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस टीम की भूमिका
इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी उ.नि. नेहा मौर्य, स.उ.नि. रमाकांत दुबे, स.उ.नि. कमलेश्वर शुक्ला, प्र.आर. अखिलेश दीक्षित, प्र.आर. मनीष कुमार, प्र.आर. देवेश कुमार, प्र.आर. गौरव सेन, अरविंद कुशवाहा और वकील यादव की विशेष भूमिका रही।।
संपादक -: अजय उपाध्याय दैनिक समाचार न्यूज
संपर्क -: 9993457992