बारिश में कीचड़ से सराबोर हुये मार्ग, दुरस्त कराने ध्यान नहीं दे रहे जिम्मेदार

डूंड़ी, पिपरिया सहलावन, तिघरा, भटगवां आदी गांवों के हाल 

बारिश में कीचड़ से सराबोर हुये मार्ग, दुरस्त कराने ध्यान नहीं दे रहे जिम्मेदार

पिपरिया सहलावन ।  ढीमरखेड़ा क्षेत्र में एक सप्ताह से लगातार चल रहे रूक-रूककर बारिश के दौर ने ग्रामीण क्षेत्र के मार्गों की स्थिति ही बदलकर रख दी है,जिसका कारण जनजीवन मिशन योजना के ठेकेदारों की मनमानी व ग्रामपंचायतों के द्वारा भी बारिश पूर्व पानी निकासी के पुख्ता इंतजाम कराने में बेपरवाही के कारण ग्रामवासियों का कीचड़ से निकलने के रूप में खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। वर्तमान समय में चल रहे इस बारिश के बीच जब गांवों में जाकर इसकी नब्ज टटोली गई तो क्षेत्र के कई गांवों के मार्गों की स्थिति बद से भी बदतर देखने मिल रही है,ग्रामपंचायत हरदी के ग्राम ड़ूड़ी में तो ग्रामपंचायत के द्वारा नाली निर्माण को लेकर खुदवाई गई सड़क चार माह भी पूर्ण काम नहीं कराये जाने से लोगो का पैदल चलना जहां दूभर है,तो पिपरिया सहलावन के ग्राम सहलावन वार्ड नं 15 में धनगंवा की ओर जाने मार्ग में लगभग पांच साल पूर्व बनवाई गई सलोपनुमा पुलिया से पानी निकासी न हो पाने की स्थिति में बारहों महीने मार्ग में ही पानी जमा रहने के कारण लोगों का आवागमन ठप्प पड़ा रहता है, वर्तमान में इसके ऊपर जमी घास के कारण यह मार्ग खेत की माफिक प्रतित जान पड़ रहा है,उपर से यहां निवासरत बसंत कोल,अठठी,कोल,अनंतराम,आंनद कोल आदी बाशिंदों ने इसके पानी निकासी की समस्या का समाधान न कराये जाने के कारण बारिश के दौरान इनके घरो के आंगन में भी पानी भर जाने की समस्या बताई है।

            इसी तरह के हाल समिपी ग्राम तिघरा गांव के अंदर बने एकांगी मार्ग और भटगवां में जल-जीवन मिशन योजना के ठेकेदार व पीएचई विभाग के अधिकारियों के द्वारा पाइपलाइन डलवाने के बाद इसके दुरुस्तीकरण की सुध न लिये जाने व ग्रामपंचायत द्वारा  नाली निर्माण व साफ़ -सफाई के अभाव में गांव के मुहाने से लेकर पूरे गांव में मार्ग की कीचड़मय स्थित बनी हुई है, जिसके बीच से ग्रामवासी निकलने को मजबूर हैं। 

रिपोर्टर -मुकेश ब्यौहार, पिपरिया सहलावन

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने