बाजार स्थल में सुविधाओं का अभाव बारिश के दिनों में दुकानदार व ग्राहकों को होती है ,परेशानी

बाजार स्थल में सुविधाओं का अभाव बारिश के दिनों में दुकानदार व ग्राहकों को होती है ,परेशानी

पिपरिया सहलावन । पिपरिया सहलावन ग्राम के बस स्टेंड के समीप ग्राम पंचायत की अनुशंसा से लगभग पंद्रह सालों से गुरुवार के दिन साप्ताहिक बाजार लगती चली आ रही है,पर हैरानी की बात यहां अपनी -अपनी दुकान लगाकर विभिन्न प्रकार की सामग्री बेचने वाले दुकानदारों की सुविधा के लिए आज तक किसी प्रकार के कोई इंतजाम नहीं कराये जा सके हैं,जो की बीते दो सप्ताह से गुरुवार शाम को हुई बारिश के दौरान कई दुकानदार तो अपनी दुकान ही लगाने नहीं पहुंचे ,तो जो इक्का- दुक्का आसपास के ब्यापारीयों ने दुकानें लगाईं भी तो वो जमीन में फट्टी बिछाकर सिर के ऊपर तिरपाल बांधें हुये अपने आपको व सामग्री को भीगने से बचाने की जुगत में जुटे रहे, वहीं दूसरी तरफ बाजार स्थल सब्जी आदी सामग्री को खरीदने पहुंचे ग्राहक भी यहां पानी से भरे गड्ढों व कीचड के बीच खरीदी करने को लेकर फिसलन के कारण परेशान रहे, बता दें की यहां इस प्रकार की बदइंतजामी के हाल बारिश के दिनों में हर साल देखने को मिलते हैं,

                       जिम्मेदारों की अन देखी ग्राम पंचायत द्वारा बाजार स्थल में समतलीकरण या शैड निर्माण जैसी ब्यवसथाओ को लेकर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यात्री प्रतीक्षालय भी बदहाल -इसी बाजार स्थल से सटे यात्री प्रतीक्षालय में भी बारिश से बचने के पुख्ता इंतजाम नहीं है, इसके सैंड निर्माण के समय से ही इसकी लागत और गुणवत्ता को लेकर उठ रहे सवालों पर आज तक किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिये जाने के कारण इसका जमीन के लेवल से बना हर्ष फर्स तेज बारिश के दौरान पानी इसी के ऊपर से बहने खराब हो चुका है ,तो वहीं इसकी छत के सामने ओर का पानी यहां बैठने वाले लोगों को भिगोने से नहीं बचा पाता। 

इनका कहना है 

               पंचायत सचिव अनिल दीक्षित का कहना है की वर्तमान में हाट-बाजार निर्माण जैसी योजना का प्रावधान तो नहीं है, हालांकि ग्रामपंचायत द्वारा दुकानदारों से बाजार टैक्स भी नहीं लिया जाता है, अतः इस बार मौसम खुलने के पश्चात स्वच्छता घर के सामने बाजार स्थल में प्योरब्लाक या फर्सी करण करवाये जाने का कार्य अवश्य करवा दिया जायेगा। 


रिपोर्टर -मुकेश ब्यौहार,पिपरिया सहलावन

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने