मवेशियों के मार्ग में विचरण से, वाहनचालक परेशान कलेक्टर के आदेश के बावजूद, नहीं दिया जा रहा ध्यान

मवेशियों के मार्ग में विचरण से, वाहनचालक परेशान कलेक्टर के आदेश के बावजूद, नहीं दिया जा रहा ध्यान 

पिपरिया सहलावन । वर्तमान समय में बारिश के दिनों के बीच क्षेत्र के मार्गों में आवारा व पालतू मवेशियों का विचरण राहगीरों व वाहन चालकों के लिये परेशानी का सबब बनकर सामने आता हुआ देखने मिल रहा है,जो की मार्गों में सूखी पड़ी जगह पर अधिकांश स्थलों में मवेशियों के झुंड बड़ी संख्या में विचरण करते देखने को मिल रहे हैं, इससे आवागमन करने वाले वाहनचालकों को इनसे बचकर वाहन निकालने  के लिए सड़क से नीचे उतारने के दौरान मिट्टी की फिसलन से चोटिल होने की संभावना  बनी हुई है, जैसा की इन दिनों  डूंड़ी मुख्यमार्ग से लेकर पीएमजीएसवाई से निर्मित मार्ग में पिपरिया सहलावन, तिघरा,भटगवां से होते हुए खिरवा तिराहे तक कई स्थलों में यह स्थिति साफ  देखने को मिल रही है, पर इनकी सामुचित ब्यवसथा बनाये जाने को लेकर न तो पशुपालक ध्यान दे रहे हैं,और न ही  ग्राम पंचायतों द्वारा किसी प्रकार के प्रबंध,जिसको लेकर वाहनचालकों ने संबंधितों से शीघ्र ही इस ओर ध्यान देने की बात कही है।

     इस बारे में संबंधित पंचायत सचिव अनिल दीक्षित सहित अन्य  का कहना है कि सड़कों में आवारारूप से विचरण करने वाले मावीशीयों को नजदीकी गौशाला या अस्थाई गौशाला बनवाकर वहां भेजने सहित इनके पशुपालक पर एफआईआर दर्ज कराने कलेक्टर कार्यालय से निर्देश मिले हैं, इसके पहले एक बार संबंधित ग्राम कोटवारों के माध्यम से गांवों में मुनादी करवाकर पशुपालकों को अपने मवीशियों का प्रबंध करने का आग्रह किया जायेगा। जिसके नहीं मानने के पश्चात उपरोक्त कार्यवाही की  जायेगी। 

रिपोर्टर -मुकेश ब्यौहार,पिपरिया सहलावन

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post