बारिश होते ही गिरने लगे कच्चे मकान, हितग्राहियों ने की मुआवजे की मांग

बारिश होते ही गिरने लगे कच्चे मकान, हितग्राहियों ने की  मुआवजे की मांग

पिपरिया सहलावन । क्षेत्र में बीते तीन दिनों से लगातार रूक-रूककर बारिश का दौर जारी है, जिसने एक तरफ गर्मी से आमजनों व किसानों को उनकी धान की बौनी को लेकर ख़ुशी प्रदान की है ,तो दूसरी तरफ गरीबों के कच्चे आशीयाने भी भरभराकर गिरने की जानकारी मिल रही है।इस बारे में पिपरिया सहलावन निवासी छेदीलाल कोल,शशीबाई साहू सहित मीराबाई कोल ने बताया है की शुक्रवार रात को हुई बारिश के दौरान उनके घरों की कच्ची दिवालें भर-भरकर  ठाठ सहित जमीन में आ गयी  हैं, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान पहुंचने सहित बारिश के दिनों में रहने को लेकर तक परेशानी का सामना करना पड़ेगा ।

             जिसकी जानकारी संबंधित कोटवार को देते हुए राजस्व विभाग से मौका-मुआयना करवाते हुए यथाउचित मुआवजा दिलाये जाने की मांग की गई है।इस बारे में संबंधित हल्का पटवारी अशोक तिवारी से जानकारी लेने पर कहना है की बारिश से कच्चे घरों के गिरने की जानकारी प्राप्त हुई है,अभी हमारी आईडी जनरेट नहीं हो पाने के कारण पिपरिया सहलावन का प्रभार नहीं ले सके हैं,जिसको लेकर संबंधित कोटवार सुरेश बर्मन को भेजकर मौके की जानकारी व फोटो लेने कार्य करवाया गया है, अतः सोमवार को पिपरिया पहुंचकर पिड़ितो के घर का सर्वे कार्य करते हुए उनसे दस्तावेज लेकर बारिश से हुई छति का आंकलन करते हुए मुआवजा दिलाये जाने का कार्य किया जायेगा। 


      संवाददाता -मुकेश ब्यौहार, पिपरिया सहलावन

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post