अवैध हुक्का बार पर जिला प्रशासन, पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त छापेमार कार्रवाई

अवैध हुक्का बार पर जिला प्रशासन, पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त छापेमार कार्रवाई

कटनी । जिले के बरगवां क्षेत्र स्थित ऑलिव रेस्टोरेंट में संचालित अवैध हुक्का बार पर जिला प्रशासन, पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त छापेमार कार्रवाई को गुरुवार को कलेक्टर  दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर अंजाम दिया गया ।

         बरगवां इलाके में संचालित ऑलिव रेस्टोरेंट एंड कैफे के  संबंध में प्रशासन के पास इनपुट मिला था कि यहां अवैध रूप से हुक्का बार  चलाया जा रहा है। जिस पर कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर तहसीलदार अजीत तिवारी, नायब तहसीलदार  अतुलेश सिंह, आकाशदीप नामदेव,आबकारी सहित पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने दबिश देकर 2 बड़े हुक्का, 4 अलग-अलग फ्लेवर के साथ अन्य सामग्री जब्त की है।

         पूरे मामले के संबंध मे एस डी एम कटनी  प्रदीप कुमार मिश्रा ने  बताया कि अवैध हुक्का बार की शिकायत पर राजस्व, आबकारी सहित कटनी पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमार करते हुए योगेश रावलानी के रेस्टोरेंट ऑलिव में दबिश देकर अवैध रूप से चलाए जा रहे हुक्का बार से जुड़ी सभी सामग्री को जब्त किया गया है। रेस्टोरेंट संचालक  योगेश रावलानी पर विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए कार्यवाही की जाएगी।

         इसके अलावा एन एच 7 के विरुद्ध भी कार्रवाई की जा रही है। NH 7 रेस्टोरेंट से संयुक्त टीम ने 20 हुक्का, 9 पाइप, 6 पैक तो 4 खुले हुक्का फ्लेवर जब्त किए है।

संपादक -: अजय उपाध्याय दैनिक समाचार न्यूज 

                   संपर्क -: 9993457992

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post