भूमिस्वामी की जमीन में जबरन कब्जा कर फसल बोने का किया जा रहा काम। दबंगों द्वारा दी जा रही धमकी
पिपरिया सहलावन -ग्राम निवासी एक आदीवासी महिला ने मंगलवार को कटनी में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर और एसपी के नाम लिखित आवेदन देकर अपनी भूमि से अनावेदकों का कब्जा हटवाये जाने की मांग की है,इस बारे में संबंधित महीला हंशी बाई ने बताया है कि उसकी भूमि पटवारी हल्का नंबर 25 के अंतर्गत खसरा, रखवा नं -64.87 व 0.14-0.54 हेक्टेयर भूमि है,जिसका आदेश पारित कर 2024 में न्यायालय के आदेश पर राजस्व टीम के द्वारा बेदखल करते हुए मुझको कब्जा प्रदान किये जाने का कार्य किया गया था।
जिस पर मेरे द्वारा बीते वर्ष धान की फसल भी बोने कार्य किया गया था, किंतु इसके बाद से गांव के ही आदीवासी समाज के दो दबंगो के द्वारा मेरी जमीन में जबरन कब्जा करते हुए गेहूं, मूंग और अब धान की फसल बोने का कार्य किया जा रहा है।जिसको लेकर कई बार से उमरियापान थाना और न्यायालय के चक्कर लगा रही हूं,पर मुझको मेरी भूमि पर कब्जा दिलाये जाने का कार्य नहीं किया जा सका है।जिसको लेकर आज जनसुनवाई में आवेदन देकर कब्जा दिलवाये जाने की मांग की गई है।
संवाददाता -: मुकेश ब्यौहार पिपरिया सहलावन
दैनिक समाचार न्यूज
संपर्क -: 9993457992