सात माह पूर्व दिये आवेदन,अभी तक नहीं मिला राशन का लाभ ,कलेक्टर कार्यालय में आवेदन पात्रता पर्ची की पुकार
पिपरिया सहलावन -ग्रामपंचायत क्षेत्र के जरूरतमंद हितग्राहियों ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में अपने -अपने आवेदन देकर शासकीय उचित मूल्य की दुकान से हर माह मिलने वाले राशन की पात्रता पर्ची खाद्य विभाग से जारी किये जाने की मांग की है।इस बारे पिपरिया निवासी भागचंद चक्रवर्ती, जितेंद्र नामदेव, गीता बाई, धर्मेंद्र ठाकुर, प्रमोद और अंकित नामदेव सहित अन्य जरतमंदो का कहना है कि हमने जनवरी माह में आयोजित लोककल्याण शिविर संबंधित दस्तावेज जमा करते हुए पात्रता पर्ची के लिए आवेदन देने का कार्य कर दिया है।
इसके साथ ही ग्राम पंचायत में भी अलग से आवेदन जमा कर चुके हैं, इसके बावजूद सात माह का समय होने को जा रहा है ,अभी तक हम में से किसी की भी पात्रता पर्ची जारी होने का कार्य नहीं हुआ है, जिसके कारण हमको परिवार के पालन-पोषण में बड़ी कठीनाई का सामना करना पड़ रहा है,जिसको लेकर कलेक्टर कार्यालय में आवेदन देकर खाद्य व पंचायत विभाग से शीघ्र ही पात्रता पर्ची जारी कराए जाने की मांग की गई है।।
संवाददाता -: मुकेश ब्यौहार पिपरिया सहलावन
दैनिक समाचार न्यूज
संपर्क -: 9993457992
