दिन ब दिन कटता जा रहा, पुलिया के ऊपर का मार्ग सुधार कराने ध्यान नहीं दे रहे जिम्मेदार
ढीमरखेड़ा । बीते वर्ष इन्हीं दिनों हुई तेज बारिश के दौरान समिपी ग्राम भनपुरा खुर्द के अतिरिक्त मोहल्ला और भटगवां के बीच उदयराम और राजाराम यादव के खेतों के बीच सी गुजरी पीएमजीएसवाई सड़क द्वारा निर्मित पुलिया के पानी की निकासी न हो पाने के कारण एक ओर से आधी सड़क ही बह गई थी, जिसके कारण दुर्घटना की आंशका के बीच वाहनचालक सफर करने को मजबूर थे,जिस पर संबंधित विभाग के द्वारा उस समय मुरम डलवाकर रास्ते को चौड़ा बनाये जाने का कार्य तो करवा दिया गया था।पर इसके दोनों किनारे खुले पड़े जानलेवा गड्ढों को भरवाने का कार्य अभी तक नहीं करवाये जाने से बीते दिनों हुई बारिश में मुरूम बहने के कारण फिर से मार्ग कटता जा रहा है।
वहीं इसी पुलिया से सटे खंबे को भी बिजली विभाग द्वारा अभी तक उठवाये जाने का कार्य नहीं किया गया है, वहीं पर मोड़ भी होने के कारण यदी बाई ओर किनारे से चल रहे वाहन चालकों की जरा सी भी नजर हटी तो दुर्घटना घटने से नहीं रोका जा सकता है, ग्रामवासी रवि यादव, सुखदेव सिंह, कंछेदी सिंह, दिलराज सिंह,राजू यादव, महेंद्र, राममिलन यादव,सोनू पटेल,गोलू यादव,अशोक, विष्णु यादव आदी ग्रामवासियों का कहना है,की संबंधित विभाग के द्वारा अभी पुलिया का दुरुस्तीकरण नहीं कराये जाने से दुर्घटना घटित होने सहित बारिश के पानी से पूरे मार्ग के कटाव की संभावना बनी हुई है।जिसका शीघ्र ही सुधार कराये जाने की मांग ग्रामवासीयों द्वारा की जा रही है।।
रिपोर्टर -मुकेश ब्यौहार, पिपरिया सहलावन
दैनिक समाचार न्यूज
संपर्क -: 9993457992