कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को दी उन्नत तकनीक की जानकारी

 कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को दी  उन्नत तकनीक की जानकारी

पिपरिया सहलावन। भारत सरकार द्वारा विकसित की कृषि संकल्प अभियान अंतर्गत दिनांक 29 से 12 जून 25 तक विकासखंड ढीमरखेड़ा की विभिन्न ग्राम पंचायतों में कृषि की उन्नत तकनीक एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी हेतु वैज्ञानिकों एवं विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रस्तावित पंचायत में कार्यकमों के आयोजन किये जा रहे हैं ,इसी तारतम्य में शनिवार शाम को ग्रामपंचायत पिपरिया सहलावन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत कृषि की उन्नत तकनीक एवं विभागीय योजनाओं की  जानकारी कृषकों को दी गई कार्यक्रम में सरपंच मिरखूलाल आदीवासी , सचिव अनिल दीक्षित, हल्का पटवारी देवलाल पटेल सहित कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर आरके मिश्रा  कृषि विभाग से एसएडीओ आर एस श्याम  कृषिविस्तार अधिकारी श्री विकास पाटीदार एवं श्री केशव  पाटीदार उद्यानकी विभाग से श्री राममिलन प्रजापति तथा अन्य विभाग के अधिकारियों कर्मचारीयों व ग्रामवासी कृषकों की  उपस्थिति रही ,इस कार्यक्रम में वैज्ञानिकों के द्वारा खरीफ सीजन के लिए धान की वैज्ञानिक खेती के साथ गेहूं की नरवाई के प्रबंध की जानकारी देने का कार्य किया गया तथा कृषि  विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने किसानों को अपने विभाग में चल रही लाभान्वित योजनाओं की जानकारी से अवगत कराये जाने का कार्य किया। 


संवाददाता मुकेश ब्यौहार -पिपरिया सहलावन

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post