ग्राम पंचायत तखला, आंगनबाड़ी केन्द्र तखला में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता शिविर

 ग्राम पंचायत तखलाआंगनबाड़ी केन्द्र तखला में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता शिविर


कटनी
- राज्य विधिक सेवा प्राधिकरणजबलपुर के निर्देशानुसार एवं  जितेन्द्र कुमार शर्माप्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में आज 6 जून को ग्राम पंचायत तखला में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर सुमित शर्मा व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरणके द्वारा ग्रामीण महिलाओं एवं पुरूष से उनके राशन कार्डआधार कार्डआयुष्मान कार्डके संबंध में जानकारी ली एवं पैरालीगल वालेटियर आराधना तिवारी को निर्देशित किया की जिन लोगों के राशन कार्डआधार कार्डआयुष्मान कार्डनहीं बने है उन लोगों के कार्ड बनवाए जाने में सहयोग करें साथ ही निःशुल्क विधिक सहायता0प्र0 अपराध पीड़ित प्रतिकर योजनानालसा टोल फ्री नम्बर 15100, मध्यस्थता जागरूकतातथा महिलाओं के अधिकारों के प्रति कानूनी सहायता के संबंध में जानकारी प्रदान की गई और कहा कि किसी प्रकार की कानूनी समस्या के समाधान के लिए आप स्वयं एवं पैरालीगल वालेंटियर के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरणकटनी से संपर्क कर सकते है।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिवपैरालीगल वालेंटियर श्रीमती आराधना तिवारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरणकटनी के कर्मचारी राजनिवास पाण्डेयश्री संदीप मिश्रा एवं ग्रामीण महिलाए एवं पुरुष उपस्थित रहें।


संपादक -:अजय उपाध्याय दैनिक समाचार न्यूज 

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post