छैह में से तीन हैंडपंप पड़े बंद ,निजी बोरवेलों के सहारे ग्रामवासी
सालभर में भी पूरा नहीं भटगवां में जलजीवन मिशन योजना का काम
पिपरिया सहलावन- ढीमरखेड़ा की ग्रामपंचायत भटगवां में जल-जीवन मिशन योजना का लाभ इसकी सालभर पूर्व स्वीकृती के पश्चात यहां के बाशिंदों को अभी तक नहीं मिल पा रहा है। जिसके कारण ग्रामवासी अभी तक गांव में लगे हैंडपंपों व अधिकतर निजी बोरवेलों के भरोसे अपनी प्यास बुझाने को मजबूर है,ऊपर से उक्त योजना के संचालन को लेकर गांवों के अंदर के सभी मार्गों को खोदकर पाइपलाइन बिछाये जाने के पश्चात इसके कनेक्शन देकर दुरुस्तीकरण कराये जाने के कार्य में देरी के चलते लगभग छैह माह से ग्रामिणों के लिए मार्ग से आवागमन करने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,इस बारे में वार्डपंच दिलराजसिंह,रामसिंह सहीत सुखदेव सिंह, बुदधुसिंह ,राकेशसिंह,संजय यादव ,सोनू, कमोद सिंह,सुखदयाल, नरेंद्र सिंह,जगदीश पटेल,धर्मेंद्र पटेल, राममिलन यादव,सत्तु पटेल, देवीसिंह ,कंछेदसिह, दीपासिंह सहित ग्रामवासियों का कहना है, की भटगवां में उक्त योजना के कार्य की शुरुआत हुये लगभग सालभर से भी ज्यादा का समय होने जा रहा है,
जिस पर बोरखनन के बाद यहां आज तक टांसफार्मर नहीं लग पाने की वजह से आठ माह से इससे जुड़े कार्य रूके हुए हैं,जिसके चलते लाखों रूपये से संचालित इस योजना का लाभ ग्रामवासियों को अभी तक न मिल पाने की वजह से वर्तमान में भीषण गर्मी के बीच दिनभर ग्रामवासी यहां -वहां के निजिबोरवेलों से पानी की ब्यवसथा बनाने में जुटे रहते हैं,-वाटरलेविल खिसकने से हैंडपंप भी तोड़ रहे दम ,निजीबोरवैल्स का मात्र सहारा -जानकारी के मुताबिक अकेले ग्राम भटगवां में छैह हैंडपंप लगे हुए हैं, जिनमें की 2 पहले से बंद पड़े होने से वर्तमान में ग्रामवासियों की प्यास बुझाने वाला खेल मैदान मैं लगा हैंडपंप भी जहां आठ दिन से बंद पड़ा था,जिसका सुधार सरपंच की मौजूदगी में मंगलवार को करवा गया है,तो वहीं कमोद सिंह के घर के पास लगे हैंडपंप के भी पंद्रह दिन से बंद पड़े होने की जानकारी यहां निवासरत बाशिंदों के द्वारा बताई जा रही है, कुलमिलाकर यहां बिजली रहने पर निजी बोरवेलों व इमली के पास व तालाब की मेढ़ में लगे चालू हैंडपंपों से वार्ड नं 2 इमलहाटोला निवासी अपनी पानी की जरूरतों को पूर्ण करने को लेकर दिनभर सिर में बर्तन रखकर पानी ढोने की जद्दोजहद में जुटे रहते हैं।इस बारे में पंचायत सचिव शैलेन्द्र परौहा से जानकारी लेने पर जिन हैंडपंपों में पानी है,और वो किसी कारण से बंद पड़ गये हैं, तो उनका भी शीघ्र सुधार कराये जाने की बात कही गई है। इनका कहना है -भटगंवा में अभी तक टांसफार्मर नहीं लग पाने की वजह से जल-जीवन मिशन योजना के संचालन का कार्य रूका हुआ है, जिसके लिए बिजली विभाग का वर्कआर्डर और स्टीमैट जारी हो चुका है,संबंधित ठेकेदार से बात करने पर वहां शीघ्र ही पोल खड़े करवाकर टांसफार्मर लगवाने का कार्य करवाते हुए 10 जून तक योजना का संचालन शुरू करा दिये जाने की बात कही गई है। विकल्प पटेल, एसडीओ -पीएएचई विभाग।
रिपोर्टर -:मुकेश ब्यौहार पिपरिया सहलावन