कलेक्टर यादव ने हीरापुर कौडिया में आयोजित लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम में सुनीं 57 ग्रामीणो की समस्याएं

 कलेक्टर श्री यादव ने हीरापुर कौडिया में आयोजित लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम में सुनीं 57 ग्रामीणो की समस्याएं


कटनी  - कलेक्टर  दिलीप कुमार यादव ने बुधवार को विकासखंड कटनी के ग्राम हीरापुर कौडिया में आयोजित लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंच कर 57 ग्रामीणों की समस्यायें और शिकायतें सुनीं एवं अधिकारियों को त्वरित निराकरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

          इस दौरान जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावतविभिन्न विभागों के जिला अधिकारीविकासखंड स्तरीय अधिकारीसरपंच हीरापुर कौडिया  प्रणीता पटेल और जनपद पंचायत सदस्य विनीता बर्मन मौजूद रहे।

गरीबी रेखा में नाम जुड़वायें

          लोक सुनवाई कार्यक्रम के दौरान हीरापुर कौड़िया निवासी मुलरिया बाई चौधरीरामाधीन चौधरी एवं श्याम बाई चौधरी ने आवेदन देते हुए गरीबी रेखा में नाम जुड़वाने की मांग की। इस पर कलेक्टर श्री यादव ने एसडीएम को पात्रतानुसार नाम जोड़ने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

सड़क की मांग

          हीरापुर कौड़िया वार्ड क्रमांक 1 चकरा घाट मोहल्ला निवासी ग्रामीणों ने आवेदन देते हुए बताया कि चकराघाट में सड़क निर्माण की अत्यंत आवश्यकता है। ग्रामवासियों ने आपसी सहमति से निरूशुल्क भूमि प्रदान करने की स्वीकृति भी दे दी है। इस पर कलेक्टर श्री यादव ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को निश्चित समय-सीमा में कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

पेंशन दिलायें

          हीरापुर कौड़िया निवासी हेतराम पटेल ने जनसुनवाई के दौरान आवेदन देते हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ दिलाये जाने की मांग की। इस पर कलेक्टर श्री यादव ने सीईओ जनपद को समय-सीमा में पात्रतानुसार योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए।

          इसी प्रकार हीरापुर कौडिया निवासी एक अन्य आवेदक गुलाब रजक ने गरीबी रेखा में नाम जुड़वाने तथा पेंशन योजना का लाभ दिलाने की मांग की। इस पर कलेक्टर श्री यादव ने एसडीएम को समय-सीमा में पात्रतानुसार योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए।

पीएम किसान निधि की दिलायें राशि

हीरापुर कौड़िया निवासी सुदामा बाई पटेल ने बताया कि मुझे पीएम किसान निधि का पैसा नहीं मिल रहा है। इस पर कलेक्टर यादव ने भू-अभिलेख अधीक्षक को पात्रतानुसार योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए।


संपादक -: अजय उपाध्याय दैनिक समाचार न्यूज 

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post