नब्बे प्रतिशत से भी अधिक अंक अर्जितकर , छात्रों ने बढ़ाया गांव का मान
पिपरिया सहलावन -मंगलवार को घोषित माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा दसवीं और बारहवीं बोर्ड परिक्षा में क्षेत्र के पिपरिया सहलावन निवासी अधिकतर छात्रों ने जहां 75 पर्सेंट के उपर अंक अर्जित करने में सफलता हासिल की है तो इन्ही छात्रों में से कुछ छात्र 90 प्रतिशत से भी अधिक अंक अर्जित करने में सफल रहे, जिनमें की सरस्वती स्कूल उमरियापान के कक्षा बारहवीं के छात्र पिपरिया सहलावन निवासी मयंक मेहरा पिता अनिल मेहर ने 90.4 प्रतिशत अंक अर्जित करते हुए अपने स्कूल में टापर रहे,तो वहीं इसी स्कूल के कक्षा दसवीं के छात्र सुमित ब्यौहार पिता मुकेश ब्यौहार ने 92.6 प्रतिशत और कपिल लोधी पिता रजनीकांत लोधी ने 91.4 अंक अर्जित करते हुए अपने स्कूल व गांव का मान बढ़ाया है,छात्रों की इस उपलब्धि से उनके घर व गांव सहित शिक्षकों में खुशी का माहौल है,इसको लेकर बुधवार को सरस्वती स्कूल के प्राचार्य रघुनंदन पटेल, आचार्य राजकुमार सोनी और बसंत गर्ग के द्वारा छात्रों के घरों में पहुंचकर उनको लड्डू खिलाकर मुंह मीठा करते हुए उत्साहवर्धन करते हुए शुभकामनाएं दी। छात्रों के द्वारा अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने परिवारजनों व गुरुजनों को दिया जा रहा है ।
शासकीय हाई स्कूल पिपरिया सहलावन का भी रहा 96 प्रतिशत परीक्षा परिणाम -ग्राम के शासकीय हाई स्कूल के कक्षा दसवीं में अध्यनरत छात्र-छात्राओं ने भी अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए उक्त स्कूल का परिक्षा परिणाम 96 प्रतिशत तक पहुंचाने का कार्य किया,इस बारे में शिक्षक नीरज पांडेय ने बताया है की उक्त स्कूल में प्राभारी प्राचार्य संतोष झारिया के मार्गदर्शन मे कक्षा दसवीं में दर्ज 50 छात्र-छात्राओं में से प्रथम स्थान चांदनी मेहरा 89.8 ,मनीषा रजक 89.6 और तृतीय स्थान पर रेशमा चक्रवर्ती 88.6 प्रतिशत अंक पाने का कार्य किया।इस तरह से कुलमिलाकर 37 प्रथम श्रेणी में और 11 छात्र-छात्राओं ने दितिय स्थान प्राप्त करने में सफलता हासिल की ।
रिपोर्टर -मुकेश ब्यौहार,पिपरिया सहलावन।