दो दिन से पेयजल सप्लाई बंद, हैंडपंपों में लग रही पानी भरने कतार।

 टांसफार्मर बंद पड़ने से उपजी समस्या, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान दो दिन से पेयजल सप्लाई बंद, हैंडपंपों में लग रही पानी भरने कतार


ढीमरखेड़ा/पिपरिया सहलावन -ग्राम में संचालित जल-जीवन मिशन योजना के अंतर्गत होने वाली पानी की सप्लाई बीते दो दिनों से ठप्प पड़ी हुई, जिसके कारण गर्मी के इस भीषण दौर में ग्रामवासी अपने घरों में किसी तरह से पानी लाने की जद्दोजहद में सुबह से ही जुटे देखने मिल रहे हैं, जिसके कारण ग्राम में लगे सभी हैंडपंपों में पानी भरने वालों की सुबह-शाम कतारें लग रही हैं ,तो इसके अलावा निजी बोरों के सहारे भी लोग पेयजल ब्यवसथा बनाने को मजबूर हैं,जिसका कारण गुरूवार सुबह से पानी की टंकी के समीप लगा पीएचई का टांसफार्मर खराब होने का कारण इसके कर्मचारीयों द्वारा बताया जा रहा,जिसको शीघ्र ही बदलकर दूसरा टांसफार्मर लगाये जाने की सुध संबंधितों द्वारा शुक्रवार शाम तक भी नहीं लिये जाने से पूरे गांव में ग्रामवासियों को पानी को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
               इस बारे में  ग्रामपंचायत के सचिव व सरपंच से जानकारी लेने पर उनका कहना है कि पीएचई विभाग द्वारा लगभग दो वर्ष पूर्व लगवाये गये उपरोक्त टांसफार्मर की वैधता मार्च माह में पूर्ण हो जाने के कारण ग्रामपंचायत के द्वारा आवेदन बनाकर लाईनमैन के माध्यम से उमरियापान बिजली कार्यालय को प्रेषित करने का कार्य करते हुए संबंधित कनिष्ठ अभियंता से टांसफार्मर बदलवाने की जानकारी देने का कार्य किया जा चुका है, जिस पर उनके द्वारा शीघ ही टांसफार्मर बदलवाने का आश्वासन तो दिया जा रहा है,पर अभी तक यह काम नहीं करवाया जा सका है ।       
         इनका कहना है -पिपरिया सहलावन में पीएचई का टांसफार्मर खराब होने को लेकर आवेदन गुरुवार को प्राप्त हुआ है,जिस पर हमारे पास वर्तमान में 25 केब्ही का टांसफार्मर अभी उपलब्ध न होने व तीन दिन की लगातार छुट्टी पड़ने के चलते इसे सोमवार तक बदलवाने का कार्य करवा दिया जायेगा।इस बीच यदी  कहीं और से टांसफार्मर की ब्यवसथा हो जाती है,तो इसके पूर्व भी लगवाने का कार्य किया जा सकता है। 

वीरेंद्र सिंह ऊईके,कनीष्ठ अभियंता, उमरियापान 


रिपोर्टर -मुकेश ब्यौहार, पिपरिया सहलावन

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post