सालभर में भी पूर्ण नहीं काम, हैंडपंपों के भरोसे ग्रामवासी भटगवां में जलजीवन मिशन योजना का हाल

 सालभर में भी पूर्ण नहीं काम, हैंडपंपों के भरोसे ग्रामवासी ,भटगवां में जल जीवन मिशन योजना का हाल



ढीमरखेड़ा / पिपरिया सहलावन-  प्रधानमंत्रीजी की महत्वाकांक्षी  जल-जीवन मिशन योजना का लाभ इसकी सालों पूर्व स्वीकृती के पश्चात  कार्यों में लेटलतिफी के कारण  ग्रामपंचायत भटगवां के वाशिंदों को अभी तक नहीं मिल पा रहा है। जिसके कारण ग्रामवासी अभी तक गांव में लगे कुछेक हैंडपंपों व अधिकतर निजी बोरवोलों के भरोसे पेयजल व पानी से जुडी जरूरतों को पूरा करने को मजबूर हैं,ऊपर से उक्त योजना के संचालन को लेकर गांवों के अंदर के सभी मार्गों को बीच से खोदकर पाइपलाइन बिछाये जाने के पश्चात इसके संचालन में देरी के चलते मार्ग दुरूस्तीकरण की  ओर  ध्यान नहीं दिये जाने से लगभग छैह माह से ग्रामिणों के लिए आवागमन में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

      इस बारे में वार्ड नं -1के रामसिंह व 2 के पंच दिलराजसिंह सहीत सुखदेव सिंह, बुदधुसिंह ,राकेशसिंह,संजय यादव ,सोनू, जगदीश पटेल,धर्मेंद्र पटेल, राममिलन यादव,सत्तु पटेल कंछेदसिह, दीपासिंह , अर्जुनसिह,सहित ग्रामवासियों का कहना है की भटगवां में उक्त योजना के कार्य की शुरुआत हुये लगभग सालभर से भी ज्यादा का समय बीतने जा रहा है,

   जिस पर पहले बोरखनन के बाद लगभग आठ माह तक कार्य रूका होने और उसके बाद मार्गों की खुदाई कराकर पाइपलाइन बिछाने व कनेक्शन पाईप निकाले जाने के बाद अब बीते चार माह से फिर इसके आगे के कार्य रूके हुए हैं, जिसके कारण एक तरफ जहां गांव के अंदर आवागमन के दौरान ग्रामवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,

       दूसरी तरफ लाखों रूपये से संचालित इस योजना का लाभ ग्रामवासियों को अभी तक न मिल पाने की वजह से वर्तमान में भीषण गर्मी के बीच दिनभर गांव के अंदर लगे हैंडपंप व अधिकांश तौर पर किसानों के खेतों में लगे बोरवैल्सों से पाईपो के सहारे पेयजल व पानी की जरूरतों को पूरा करने की जद्दोजहद में लोग लगे रहते हैं, अतः ग्रामवासियों ने संबंधितों से शीघ्र ही जलजीवन मिशन योजना के कार्यों को पूर्ण कराकर मार्ग दुरुस्तीकरण व पाइपलाइन के माध्यम से  घरों में पानी पहुंचाये जाने की बात कही है। 

         इस बारे में पंचायत सचिव शैलेन्द्र परौहा का कहना है कि ग्रामपंचायत में जलजीवन मिशन के दो-तीन कार्यो को पूर्ण कराना अभी बाकी है,जिसको लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को अवगत कराते हुए पंचायत वासियों को शीघ्र ही योजना का लाभ दिलाये जाने का कार्य किया जायेगा।इनका कहना है -भटगंवा में एमपीबी विभाग के द्वारा अभी तक वहां टांसफार्मर नहीं लगाये जाने के कारण  कार्य रूका हुआ है,जिसको लेकर अधिकारियों से बात करने पर मई माह के पहले सप्ताह में टांसफार्मर लगा दिये जाने की जानकारी दी गई है, अतः इसके लगते ही पानी की टैस्टिंग के पश्चात ठेकेदार के माध्यम से योजना से जुड़े अन्य सभी कार्यों को पूर्ण करवाने का कार्य करवा दिया जायेगा।

विकल्प पटेल एसडीओ -पीएचई विभाग


रिपोर्टर; मुकेश ब्यौहार पिपरिया सहलावन 

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post