नाली निर्माण को लेकर खोदी सड़क, नहीं कराया जा रहा कार्य,पुरने लगी नाली

 नाली निर्माण को लेकर खोदी सड़क, नहीं कराया जा रहा कार्य,पुरने लगी नाली
पुलिया का भी अपूर्ण पड़ा कार्य। दोनों कार्यों को पूर्ण कराने ध्यान नहीं दे रहे जिम्मेदार।


पिपरिया सहलावन -ढीमरखेड़ा की ग्रामपंचायत हरदी के पोषित ग्राम ड़ूंड़ी में नाली-निर्माण के कर्ता -धर्ताओं की बेपरवाही का का खामियाजा यहां निवासरत बाशिंदे भोगने को मजबूर हैं,जो की यहां लगभग चार माह पूर्व मशीनों के माध्यम से गांव के अंदर मार्ग किनारे खोदी गई नाली के निर्माण कार्य को अभी तक पूर्ण नहीं करवा सके हैं, इनके द्वारा उपरोक्त अवधि में मात्र सौ से डेढ़ सौ मीटर सुनील सिंह के घर से लेकर डुम्मा चक्रवर्ती के घर तक ही नाली निर्माण पूर्ण कराये जाने व इसके बाद फिर से कार्य रोक दिये जाने के कारण जहां ग्रामवासियों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,तो दूसरी ओर इन्हीं के द्वारा खुदाई कराये जाने के बाद साफ कराई गई कच्ची नाली गनपतसिंह के घर के आगे से लेकर गंगाराम कुर्मी के घर तक दोबारा मिट्टी और मलबे से पटती जा रही है, इसके बावजूद अभी तक नाली निर्माण का कार्य शुरू कराने ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसी तरह से यहीं पर स्कूल की ओर मुड़ने मार्ग पर चल रहे पुलिया निर्माण की कछुआ चाल पर भी सवाल उठाये जा रहे हैं। 

     अतः ग्रामवासी विजय पटेल,अजय, गुड्डा,सुकरत कोल, संदीप,राजा पटेल,राकेशसिंह आदी ग्रामवासियों के द्वारा संबंधितों से नाली निर्माण में लोहे का भी उपयोग करवाते हुए शीघ्र ही गांव के अंदर खुदी पड़ी नाली का निर्माण और पुलिया के कार्य को पूर्ण कराये जाने की मांग की जा रही है, इस बारे में पंचायत सचिव गोपालसिंह का कहना है की ड़ूंड़ी गांव में पांचवें वित्त से लगभग साढ़े तीन लाख की लागत से पुलिया और साढ़े पांच लाख की लागत से नाली निर्माण कराया जा रहा है, वर्तमान में मजदूर शादी-विवाह सहीत अन्य कार्यों में ब्यसत हैं, इसलिए काम रूका हुआ है, इसके साथ ही जिस ठेकेदार को काम दिया गया था,वो भी नहीं कर पा रहे हैं, इसलिए अब ठेकेदार को बदलते हुए सोमवार से पुनः नाली निर्माण के कार्य को चालू कराने का कार्य किया जायेगा। दूसरी तरफ उपयंत्री मनीष हल्दकार का कहना है कि वहां पर नाली निर्माण का कार्य तो चल रहा था,अभी किस कारण से बंद है,इसको लेकर कल ही वहां जाकर देखने के बाद ही आगे की जानकारी देने का कार्य किया जायेगा।

संवाददाता-: मुकेश ब्यौहार पिपरिया सहलावन

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post