बोर्ड परीक्षाओं के बेहतर परीक्षा परिणाम पर जिला पंचायत की शिक्षा समिति ने जताई खुशी

 बोर्ड परीक्षाओं के बेहतर परीक्षा परिणाम पर जिला पंचायत की शिक्षा समिति ने जताई खुशी

कटनी  - जिला पंचायत सभागार में अशोक विश्वकर्मा, सभापति शिक्षा समिति, की अध्यक्षता में जिला शिक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सर्वप्रथम जिले में बोर्ड परीक्षा 5वीं, 8वीं, 10वीं एवं 12वीं में अच्छे परीक्षा परिणाम के लिये डीईओ, डीपीसी सहित सभी शाला प्रभारियों व शिक्षकों को बधाई देते हुये आगामी सत्र में और बेहतर प्रदर्शन का लक्ष्य रखा गया।

      बैठक में सदस्य श्री अजय गौटिया, श्री प्रदीप त्रिपाठी की उपस्थिति में शालाओं की अधोसंरचना, बरसात के पूर्व शाला तथा शौचालय मरम्मत, शिक्षा विभाग के शिक्षकों सहित समस्त कर्मचारियों के संलग्नीकरण समाप्त करने, गणवेश तथा पाठ्यपुस्तक वितरण, छात्रावासों में वार्डन तथा सहायक वार्डन की पदस्थापना के संबंध में नियमानुसार कार्यवाही करने सहित शिक्षकों की कमोन्नति तथा पदोन्नति व एनपीएस भुगतान, पदक्रम सूची आदि बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा कर निर्णय लिये गये।

         साथ ही शिक्षा विभाग की बैठक को निर्धारित समयावधि में आयोजित करने, शालेय कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने के संबंध में निर्देश जारी किये गये। नवीन सत्र के प्रारंभ के पूर्व शालाओं में सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर नामांकन के शत-प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करते हुये प्रारंभ से ही शिक्षक तथा बच्चों की उपस्थिति शाला में निर्धारित समय पर सुनिश्चित करते हुये अध्यापन कार्य नियमित रूप से कराने का संकल्प पारित किया गया।

             बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी पीपी सिंह, जिला परियोजना समन्वयक प्रेम नारायण तिवारी, एडीपीसी अभय जैन, एपीसी रामभूषण अग्निहोत्री, अनिल त्रिपाठी व सुबरण सिंह राजपूत सहित सभी बीईओ, बीआरसी एवं उपयंत्री उपस्थित रहें।

संपादक -: अजय उपाध्याय दैनिक समाचार न्यूज 

                       संपर्क -: 9993457992

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post