आरटीओ पाल के नेतृत्व में जांच दल ने किया 5 ओव्हरलोड ट्रक, 3 पब्लिक बस एवं 3 पिकअप वाहन जब्त

 जिले में कलेक्टर  यादव के निर्देश पर की जा रही वाहनों की सघन जांच


आरटीओ  पाल के नेतृत्व में जांच दल ने किया 5 ओव्हरलोड ट्रक, 3 पब्लिक बस एवं 3 पिकअप वाहन जब्त


🔳कटनी  -  कलेक्टर दिलीप कुमार यादव द्वारा दिए गए निर्देश के परिपालन में बुधवार को आरटीओ की टीम द्वारा कटनी से झुकेही मार्ग पर वाहनों की सघन जांच की गई। जांच के दौरान 5 ओव्हर लोड ट्रक, 3 लोक सेवायान पब्लिक बस एवं 3 पिकअप वाहन बिना परमिट फिटनेस के पाये जाने पर उन्हें जब्त कर पुलिस थाना कुठला और कैमोर में सुरक्षार्थ खड़ा करा दिया गया है।

                 परिवहन आयुक्त और कलेक्टर  यादव द्वारा विगत दिनों भोपाल में हुए वाहन हादसे के बाद से जिले में सजग और सतर्क रहने के दिए निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी संतोष पाल द्वारा निरंतर जिले के स्कूल बसों एवं लोक सेवायानों पब्लिक बसों की जांच सतत रूप से की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को कटनी झुकेही मार्ग पर सघन जांच अभियान चलाया गया जिसमें 1 ओव्हर लोड ट्रक, 2 लोक सेवायान पब्लिक बस, एवं 3 पिकअप वाहन बिना परमिट फिटनेस के जब्त कर कुठला पुलिस थाना में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया है। इसी प्रकार 4 ओव्हर लोड ट्रक, 1 लोक सेवायान पब्लिक बस जब्त कर पुलिस थाना कैमोर में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया है।

                 वाहनों की सघन जांच के दौरान आरटीओ  पाल के नेतृत्व में परिवहन विभाग के कर्मचारी प्रदीप घोष, दिलीप बाथम और राजबहोर कोल शामिल रहे। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री पाल ने बताया कि ओव्हर लोड सामग्री परिवहन कर रहे मालयानों और बिना परमिट और फिटनेस के चल रहे यात्री सहित अन्य वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।

संपादक -:अजय उपाध्याय दैनिक समाचार न्यूज 

                     संपर्क :9993457992

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post