प्राचीन कुएं की सफाई की गई रैली निकालकर दिया गया, जलसंरक्षण का संदेश

 प्राचीन कुएं की सफाई की गई,रैली निकालकर दिया गया, जलसंरक्षण का संदेश

जन अभियान परिषद के नेतृत्व में ग्राम ड़ूंड़ी में कार्यकम का किया गया आयोजन

ढीमरखेड़ा -जलस्त्रोतों को पुर्नजिवित रखने प्रदेश में 30 मार्च से लेकर 30 जून तक जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत रविवार को सैक्टर पिपरिया सहलावन में मप्र जन अभियान परिषद के अंतर्गत मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास की पाठ्यक्रम कक्षा के दौरान ढीमरखेड़ा ब्लाक समन्वयक बबिता शाह के नेतृत्व में ग्राम ड़ूड़ी में  मानव श्रंखला बनाकर अद्भुत प्राचीन चोपरा कुआं की सीढीयों की सफाई करते हुए इसके अंदर पड़े कचरे का निष्पादन करने का कार्य किया गया,व हाथों में तख्तियां लेकर कतारबद्ध तरीके से पूरे गांव का भृमण करते हुए ग्रामवासियों को नारों के माध्यम से जलसंरक्षण के महत्व से अवगत कराये जाने का भी कार्य किया गया,इस दौरान परामर्शदाता सुरेश दुबे, सुमितसिंह,शैलेष दुबे, सत्येंद्रसिंह राजपूत सहित सीएमसीएलडीपी के छात्र विपेंद्र नामदेव ,मुकेश ब्यौहार, दीपांशु परौहा व अन्य छात्र-छात्राओं और नवांकुर संस्था  पिपरिया सहलावन से प्रकाश साहू,ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति ड़ूंड़ी से अजय गुप्ता, कौशल पटेल,नरेश पटेल सहित अन्य लोगों की मौजूदगी रही। 


Reporter- Mukesh Byohar- Pipariya Sahlawan

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post