बिजली विभाग द्वारा विधुत केबल को दुरस्त कराने नहीं दिया जा रहा ध्यान

 बेतरतीब खंबों से नीचे झूलते बिजली के तार, दुर्घटनाओं को दे रहे न्योता।

बिजली विभाग द्वारा विधुत केबल को दुरस्त कराने नहीं दिया जा रहा ध्यान


ढीमरखेड़ा। बिजली विभाग द्वारा ठेकेदारी के माध्यम से लगभग चार साल पूर्व विद्युत तारों को अलग करके खंबों में में टांगवाई गई केबिलें क्षेत्र कई  स्थलों में बेतरतीब काफी निचाईं से झूलते हुए अपनी गुणवत्ता की कहांनी खुद बयां करते हुए देखने मिल रही हैं,जिसकी जानकारी संबंधितों के पास होने के बावजूद इनको खंबों में ब्यवसीधित नहीं टंगवायें जाने से दुर्घटना की आंशका बनी रहती है ‌। चाहे  सहलावन से धनगंवा की ओर जाने वाले मार्ग किनारे की बात  की जाये हो या फिर पिपरिया के वार्ड नं छैह में जयकुमार विश्वकर्मा के घर की बाड़ी में लगे खंबे या गनपत सिंह के घर के उपर से गुजरी के बिलों की बात  जहां की तीनों  स्थलों में विद्युत केबिल खंबों से अलग होकर जमीन से लगभग पांच फीट की निचाई से झूलती हुई देखने सालों से देखने मिल रही है,जिसकी जानकारी देने के बावजूद इनके दुरुस्तीकरण अभी तक नहीं कराया जा सका है।      
लो वोल्टेज की भी समस्या -

इसी तरह  पिपरिया सहलावन स्थित ग्राम पंचायत भवन के समीप लगे टांसफार्मर में लोड क्षमता अधिक होने के चलते एक फेस से लो वोल्टेज  निकलने बिजली मिलने से समस्या ग्राम वासियों द्वारा बताई जा रही है, जिसके कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं को लो-वोल्टेज के चलते गर्मी के इस, मौसम में बिजली से जुड़े उपकरणों को चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा।इस बारे में लाईनमैन संतोष शर्मा को जानकारी देने पर इसके शीघ्र ही सुधार कार्य की बात कही गई है। 

रिपोर्टर -मुकेश ब्यौहार
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post